मुजफ्फरपुर: जंकशन पर इसी माह से स्वचालित सीढ़ी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. सोमवार को सोनपुर मंडल के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार ने जंकशन का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीन पर यात्रियों को जाने के लिए बनाये जाने वाले स्वचालित सीढ़ी के जगह की मापी के साथ ही कंट्रोल मशीन के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने स्वचालित सीढ़ी को लेकर चयनित जगह पर सहमति दे दी. निरीक्षण के दौरान तेज बारिश के कारण जाम नाला व छत टपकने से यात्रियों को परेशान देख उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भी दी है.
दो साल पहले मिली थी मंजूरी : महानगरों के स्टेशनों की तर्ज पर जंकशन पर स्वचालित सीढ़ी बनाने के लिए दो साल पूर्व ही रेल मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिली थी. इसके लिए बजट भी पास किया गया था. इसके बाद से इंजीनियरिंग विभाग की ओर से इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.