23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल के पानी में जहर की अफवाह से दहशत में लोग

– भूकंप के झटके के बाद गरम रहा अफवाहों का बाजार- कभी मकान धंसने तो कभी चापाकल व मोटर के पानी में जहर मिलने की अफवाहसंवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप के झटका आने के बाद अफवाहों का बाजार गरम रहा. कभी एमएसकेबी कॉलेज के समीप चार मंजिला भवन गिरने की अफवाह उड़ी तो कभी भगवानपुर बीबीगंज में चार […]

– भूकंप के झटके के बाद गरम रहा अफवाहों का बाजार- कभी मकान धंसने तो कभी चापाकल व मोटर के पानी में जहर मिलने की अफवाहसंवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप के झटका आने के बाद अफवाहों का बाजार गरम रहा. कभी एमएसकेबी कॉलेज के समीप चार मंजिला भवन गिरने की अफवाह उड़ी तो कभी भगवानपुर बीबीगंज में चार मंजिला भवन के तीन से चार फीट धंसने की बात पूरे शहर में फैल गयी. ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पीटल व सरैयागंज के यूबी टावर के धंसने की चर्चा भी दिन भर रही. हालांकि, जब ये सारी चर्चाएं झूठी व अफवाह निकलीं. इसके बाद शाम में शहर समेत आसपास के गांवों के चापाकल व मोटर से काला व पीला पानी निकलने के साथ इसमें जहर मिलने की बात काफी तेजी से फैल गयी. इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा गंडक किनारे के अखाड़ाघाट व बालूघाट इलाके में रही. माड़ीपुर व ब्रह्मपुरा इलाके में भी इस बात की चर्चा जोरों पर हुई. इससे लोगों ने पानी पीना बंद कर दिया. सूचना के बाद प्रशासनिक आलाधिकारी भी बेचैन हो गये. लोग जितने दहशत में थे, उससे ज्यादा बेचैनी प्रशासनिक आलाधिकारियों के बीच रही. बाद में जब इसकी सत्यता की जांच करायी गयी, तब पता चला कि पानी में जहर निकलने की बात अफवाह है. बावजूद देर रात तक शहर समेत गांव के विभिन्न इलाके में रहने वाले लोग इसकी सच्चाई जानने की कोशिश में जुटे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें