27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से कोढ़ा गिरोह के पांच धराये

मुजफ्फरपुर : शहर में छिनतई को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के पांच शातिर यूपी में आजमगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गये है. उनकी गिरफ्तारी की सूचना पर नगर पुलिस के दारोगा नसीम अहमद आजमगढ़ पहुंच कर कोतवाली थाने में पांचों से पूछताछ की. उनकी पहचान कटिहार जिले के नया टोला कोढ़ा निवासी जय शंकर […]

मुजफ्फरपुर : शहर में छिनतई को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के पांच शातिर यूपी में आजमगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गये है. उनकी गिरफ्तारी की सूचना पर नगर पुलिस के दारोगा नसीम अहमद आजमगढ़ पहुंच कर कोतवाली थाने में पांचों से पूछताछ की. उनकी पहचान कटिहार जिले के नया टोला कोढ़ा निवासी जय शंकर कुमार , भूरे यादव, दिनेश कुमार, अभिमन्यु यादव व राजा यादव के रूप में की गयी है.
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने एक दर्जन छिनतई की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. पांचों ने बताया कि दिसंबर माह में उनलोगों ने ही केदारनाथ रोड में मोटर पार्ट्स व्यवसायी राजीव कुमार से 15 हजार नगदी की छिनतई की थी. यहीं नहीं, जूरन छपरा में एसबीआइ रेड क्रॉस से पैसा निकाल कर जा रहे साठ हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. इसके अलावा छाता चौक पर इलाहाबाद बैंक से निकासी कर जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाया था.
हापट सिंह है गिरोह का संरक्षण दाता : न्यू कॉलोनी बालूघाट का रहने वाला हापट सिंह कोढ़ा गिरोह का संरक्षण दाता है. वह ही उनलोगों को शहर में रहने के लिए जगह मुहैया कराता है. लूट के पैसे में उसका कमीशन रहता है. गायघाट का रहने वाला हापट सिंह पर पूर्व से नगर थाना सहित कई थानों में मामला दर्ज है. 2012 में उसे पकड़ कर जेल भी भेजा गया था.लेकिन छूटने के बाद वह फिर से कोढ़ा गिरोह से मिल कर घटना को अंजाम दिलवाता था.
दूसरे शहर में बनाते हैं ठिकाना
पकड़े गये बदमाशों ने खुलासा किया है कि वह जिस शहर में घटना को अंजाम देते है, वहां पर ठिकाना नहीं बनाते. आजमगढ़ में भी पकड़े जाने के पूर्व उनलोगों ने मऊ जिले में ठिकाना बना रखा था. वह जिस जिले में घटना करते है, उससे साठ से सत्तर किमी दूर शरण लेते है.
अधिवक्ता को बनाया था निशाना
बताया जाता है कि आजममढ़ में आठ अप्रैल को सिविल लाइंस स्थित यूबीआइ की शाखा से 4.80 लाख निकालकर पैदल ही न्यायालय जा रहे अधिवक्ता इंद्र बहादुर यादव से रु पयों वाला बैग बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. बैंक के सीसी टीवी भी खंगाले गये, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. बताया जाता है कि इसी तरह की घटना गाजीपुर जिले में हुई थी, जिसमें कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता सामने आयी थी.
सर्विलांस से लगा सुराग
लूट की घटना सुलझाने के लिए गाजीपुर पुलिस के सुझाव परआजमगढ़ में घटनास्थल के पास टावर डंप की प्रक्रिया अपनायी गयी. टावर डंप से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. छानबीन में पुलिस को चार ऐसे मोबाइल नंबर हाथ लगे, जो कटिहार से जारी किये गये थे. चारों की पहचान होने पर सभी की गिरफ्तारीकी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें