मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के अतरदह मोहल्ले में नौवीं कक्षा की छात्र से छेड़छाड़ करने पर शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है. वह शिवहर जिला के पसरा छतौनी गांव का रहने वाला है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, अतरदह मोहल्ले के एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को एसएसपी को सूचना दी कि उनकी बेटी के साथ दो छात्रों ने छेड़खानी की है. वह दोपहर को स्कूल से लौट रही थी, तभी उस पर कोकाकोला फेंक दिया गया, जिससे वह बाल-बाल बच गयी. वह रोते हुए घर पहुंची.
उन्होंने दोनों छात्रों के नाम भी पुलिस को बताये. सूचना मिलने पर सदर पुलिस को छापेमारी करने को कहा गया. एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया. वह अतरदह मोहल्ले में ही रहता है. पकड़ा गया शिवम श्याम नंदन सहाय कॉलेज में बीए पार्ट टू का छात्र है. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे छात्र की भी पहचान कर ली गयी है.
उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
अहियापुर में दुष्कर्म का प्रयास
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा निवासी ने गांव के दो युवको पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये बयान में पीड़िता ने बताया है कि 23 अप्रैल को उसकी मां बाजार गयी हुई थी. वह घर में अकेली थी. इसी बीच गांव के मो. जाहीद अनवर व मो. लड्डू घर में घुस गये. जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे. जब मैं शोर मचाने लगी तो वे दोनों घर में रखे 16 हजार नगद रुपये और पचास हजार रुपये की जेवर लेकर फरार हो गये. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कांटी में बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार
कांटी. थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक नाबालिग बच्चे साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्चे ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों आरोपितों को पकड़ कर जम कर पिटाई की तथा इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने बताया कि परिजनों से लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण आरोपियों को छोड़ दिया गया है.