वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर व पूर्वी बिहार में तबाही मचाने के बाद अब यहां भी मौसम करवट ले सकता है. अगले दो-तीन दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान में 27 अप्रैल तक तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक मौसम इसी प्रकार के रहने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में आसमान मेंे मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. उत्तर बिहार के जिलों में 25 से 27 अप्रैल के आसपास कहीं-कहीं तेज हवा के झोंके के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है. औसतन 10 से 22 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है. 29 अप्रैल तक सतही हवा सामान्य से तेज चल सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 60 से 80 प्रतिशत व दोपहर में 25 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान के 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.8 व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Advertisement
27 तक तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर व पूर्वी बिहार में तबाही मचाने के बाद अब यहां भी मौसम करवट ले सकता है. अगले दो-तीन दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement