– टैक्स चोरी रोकने के लिए मुख्यालय का निर्देश- बही खातों की जांच के लिए जिले के 400 कारोबारियों को नोटिस- विभाग लेगा मंगाये गये सामान व बिक्री का जायजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. टैक्स में हो रही गड़बड़ी को दूर करने के लिए विभाग अब हर महीने कारोबारियों के बही खाते की जांच करेगा. इसके लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है. पिछले तीन दिनों में पूर्वी व पश्चिमी अंचल ने जिले के 400 कारोबारियों को नोटिस भेजा है, जिसमें एक सप्ताह के अंदर बही खाते की जांच कराने को कहा गया है. जांच के क्रम में मंगाये गये माल व उसकी बिक्री का जायजा लिया जायेगा. मंगाये गये सामान के रसीद के साथ बिक्री के सामान की रसीद भी देखी जायेगी. यदि राज्य से बाहर कोई सामान बेचा गया है तो नियम के अनुसार टैक्स निर्धारित किया जायेगा. कर चोरी रोकने के लिए बरते सख्तीकर चोरी रोकने के लिए मुख्यालय ने सभी अंचलों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. विभाग के कमिश्नर ने सभी अंचलों के अधिकारियों को जांच का टार्गेट देने की बात कही है. अधिकारियों को कहा गया है कि वे टार्गेट के अनुसार जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपे. विभाग के ऑडिट विभाग को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे हर महीने कारोबारियों के कारोबार का ऑडिट कर उसकी रिपोर्ट दें. विभाग के संयुक्त आयुक्त कर रहे मॉनिटरिंगटैक्स चोरी रोकने के लिए विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों की मॉनटरिंग विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन कर रहे हैं. उन्होंने तिरहुत व सारण प्रमंडल के सभी जिलों की विभागीय समीक्षा भी शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब हर महीने बही खाते की जांच करेगा सेल टैक्स विभाग
– टैक्स चोरी रोकने के लिए मुख्यालय का निर्देश- बही खातों की जांच के लिए जिले के 400 कारोबारियों को नोटिस- विभाग लेगा मंगाये गये सामान व बिक्री का जायजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. टैक्स में हो रही गड़बड़ी को दूर करने के लिए विभाग अब हर महीने कारोबारियों के बही खाते की जांच करेगा. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement