मुजफ्फरपुर: शहर में जलजमाव व सड़कों की जजर्र स्थिति से बिगड़ी सूरत के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी कम दोषी नहीं हैं. लोगों को जहां मन होता है, वहीं सड़क व नाला को घेर अपने मकान की सीढ़ी बना दे रहे हैं. नाला को कब्जा कर उस पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ा कर दी गयी हैं.
यह स्थिति शहर के सभी छोटे-बड़े नाले की है. शहर का कोई भी ऐसा गली-मुहल्ला नहीं हैजिसमें चार-पांच मकान का सीढ़ी नाला व सड़क को अतिक्रमित कर नहीं बनायी गयी है.
सबसे खराब स्थिति शहर के बीचों-बीच से गुजरे आउटलेट की है. 10 से 15 व 15 से 20 फीट चौड़ा आउटलेट अतिक्रमित होने के कारण पांच से दस फीट तक शेष रह गया है. यह हाल शहर के बीचों-बीच से निकले आउटलेट फरदो नाला के साथ-साथ उससे जुड़े सभी छोटे-बड़े नाले का है. जबकि, शहर में कोई भी ऐसा मकान नहीं है जिसका निर्माण नगर निगम से बगैर नक्शा पास कराये होता है.
अपने हिसाब से सड़क को कर दिया ऊंचा
माड़ीपुर ओवरब्रिज व बटलर रोड को मिलाने वाली माई स्थान रोड को अपने हिसाब से बीच में ऊंचा कर दिया गया है. नाला से सटा कर मकान बनाया गया है. मकान की जो सीढ़ी बनायी गयी है, वह नाला पर बना है. मकान मालिक ने अपनी सुविधा को देख निगम से अनुमति लिये बगैर सड़क को डेढ़ से दो फीट ऊंचा कर दिया है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऊंची सड़क के कारण आम लोग धीरे-धीरे उस रास्ता से आना-जाना कम कर दिये हैं. निगम ने आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
नाला पर ही खड़ा कर दिया मकान
वार्ड 26 के स्पीकर चौक से नया टोला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में प्रभात रवि स्कूल के सामने नाला पर ही मकान खड़ा कर दिया गया है. सड़क से मात्र एक फीट जगह छोड़ नाला के ऊपर आरसीसी ढलाई कर दो तल्ला मकान खड़ा कर दिया गया है. इसके कारण सालों से उस जगह नाला की सफाई नहीं हो पायी है. स्थानीय लोग बताते हैं कि हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी बहने लगता है. वार्ड 21 के नयी बाजार सोनरपट्टी में भी यही हाल है. अधिकांश दुकानों की सीढ़ी नाला पर बनाया गया है.