24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण व्यवसायी से नगदी समेत ढाई की संपत्ति लूटी

– एक लाख नगदी व डेढ़ का सोना लूटा- सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस – नरमा कॉलेज के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – ललिता ज्वैलर्स नाम से है व्यवसायी की दुकान हथौड़ी. थाना क्षेत्र के नरमा कॉलेज के समीप गुरुवार की शाम सात बजे आभूषण व्यवसायी जीतू कुमार […]

– एक लाख नगदी व डेढ़ का सोना लूटा- सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस – नरमा कॉलेज के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – ललिता ज्वैलर्स नाम से है व्यवसायी की दुकान हथौड़ी. थाना क्षेत्र के नरमा कॉलेज के समीप गुरुवार की शाम सात बजे आभूषण व्यवसायी जीतू कुमार साह से बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक लाख नगदी समेत ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट ली. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये. सूचना दिये जाने के बाद भी हथौड़ी पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश जताते हुए थाने पहुंचे. देर रात तक पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. जानकारी के अनुसार, जीतू कुमार साह थाना क्षेत्र के तारा जीवर गांव के रहने वाले है. उनका नरमा चौक पर ललिता ज्वैलर्स नाम से सोना-चांदी का दुकान है. शाम सात बजे के आसपास वह दुकान बंद कर अपने गांव लौट रहे थे. नरमा कॉलेज के समीप 220 पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. मारपीट कर उनके पास से एक लाख नगदी, एक लाख का आभूषण, गरदन में सोने की चेन व हाथ से अंगूठी उतरवा कर लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया, जिस पर जान से मारने की धमकी भी दी. बताया जाता है कि आभूषण व पैसा उन्होंने एक झोला में रखा था. लूट की घटना के बाद हथौड़ी पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसी बीच व्यवसायी ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी. रात सवा नौ बजे के आसपास दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंच कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें