22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण से ही बचेगी पृथ्वी

मुजफ्फरपुर: पृथ्वी दिवस पर बुधवार को प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी व सीनियर सिटीजन कौंसिल की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया. आमगोला स्थित प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता पर्यावरणविद् डॉ रामजनम ठाकुर ने कहा कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा प्लेनेट है जिस पर जीवों का अस्तित्व है. इसकी […]

मुजफ्फरपुर: पृथ्वी दिवस पर बुधवार को प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी व सीनियर सिटीजन कौंसिल की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया. आमगोला स्थित प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता पर्यावरणविद् डॉ रामजनम ठाकुर ने कहा कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा प्लेनेट है जिस पर जीवों का अस्तित्व है.

इसकी हिफाजत ही जीवों के अस्तित्व का संघर्ष है. पृथ्वी नैसर्गिक संसाधनों से हमारा पालन करती है. संसाधनों का मनुष्य विकास व आधुनिकता के नाम पर क्षरण कर रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है. इसके कारण वैकल्पिक ताप पर्यावरण का खतरा हो गया है. इसके नियंत्रण और संरक्षण के लिए मानव व्यवहारों में बदलाव जरूरी है. पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होना होगा. इस मौके पर रोटरी आम्रपाली के निर्देशक एचएल गुप्ता व प्रजापिता ब्रrाकुमारी की बहनें मौजूद थीं.

बच्चों के बीच प्रतियोगिता
मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के रवींद्र सभागार में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाषण, पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें वेदवती चतुव्रेदी, वीणा रानी, अमलेश कुमारी, पुष्पा श्रीवास्तव, विनय कुमार सिन्हा, विनय चंद्र सिन्हा, नवल कुमार, ज्ञान मोहन, अनुपम कुमार, अतुल अभिषेक आदि शामिल थे.
रमेश रानी अग्रवाल बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नवीन कुमार झा ने अपनी बातों को छात्राओं के सामने रखा. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका निर्मला कुमार, डॉ इंदू सिंह, पुष्पा कुमारी, राम सागर दास, संजय चौधरी आदि ने भी पृथ्वी दिवस पर अपने विचार प्रकट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें