27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में ट्राइ साइकिल वितरित

मोतीपुर. बीडीओ डॉ जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को 15 नि:शक्तों को ट्राइ साइकिल वितरित किया. इस अवसर पर बीडीओ ने नि:शक्तों से भिक्षाटन छोड़कर स्वरोजगार की अपील की. मौके पर जीपीएस बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, बीइओ राधेश्याम शरण, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. शिक्षक हड़ताल::::::::::::::::मोतीपुर. हड़ताली नियोजित शिक्षक मंगलवार को भी बीआरसी पर धरना […]

मोतीपुर. बीडीओ डॉ जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को 15 नि:शक्तों को ट्राइ साइकिल वितरित किया. इस अवसर पर बीडीओ ने नि:शक्तों से भिक्षाटन छोड़कर स्वरोजगार की अपील की. मौके पर जीपीएस बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, बीइओ राधेश्याम शरण, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. शिक्षक हड़ताल::::::::::::::::मोतीपुर. हड़ताली नियोजित शिक्षक मंगलवार को भी बीआरसी पर धरना दिया. मौके पर शिक्षक नेता शरद कुमार, सुबोध मिश्र, सत्येंद्र कुमार, कविंद्र कुमार आदि मौजूद थे. मोतीपुर. मोतीपुर बाजार के गणपति ट्रेडर्स से 20.840 टन गेहूं ले कोलकाता जा रहे ट्रक (बीआर06जी 3758) चालक गेहूं बेचकर फरार हो गया है. इस संबंध में ट्रक ट्रांस्पोर्ट के मालिक मुजफ्फरपुर के प्रभातनगर निवासी महेंद्र सिंह ने वैशाली जिले के सलेमपुर निवासी ट्रक मालिक कुंदन कुमार निराला व चालक मुकेश पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मोतीपुर थाना के चालक पर यौन शोषण का आरोप मोतीपुर. मोतीपुर थाना के चालक प्रेम प्रकाश कुमार पर पैसे का लालच देकर यौन शोषण का आरोप लगा है. साथ ही मुंह बंद रखने के लिए धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने एसएसपी रंजीत मिश्र से शिकायत की है. शिकायत के आलोक में एसएसपी ने थानाध्यक्ष से जांच रिपोर्ट मांगी है. आवेदन में कहा गया है कि थाना का चालक प्रतिदिन उसके घर आता था. पुलिस का धौंस दिखाकर व पैसे का लोभ देकर उसकी पुत्री के साथ अवैध संबंध बनाता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिकायत करने वाले ने अपनी पहचान नहीं बतायी है. इससे जांच में परेशानी हो रही है. हालांकि छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें