मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में लाइब्रेरी साइंस की चलती कक्षा में रैगिंग के मामले में करीब डेढ़ दर्जन छात्राओं ने लिखित शिकायत की है. सेंट्रल लाइब्रेरी के निदेशक डॉ प्रसून कुमार को दिये आवेदन में छात्राओं ने सोमवार को आधा दर्जन छात्रों पर कक्षा में घुस कर अभद्र व्यवहार करने की बात दुहरायी है. हालांकि इसमें किसी भी छात्र का नाम नहीं दिया गया है. निदेशक ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
परिजनों ने मांगी सुरक्षा की गारंटी
चलती कक्षा में रैगिंग व छेड़खानी की घटना को लेकर छात्राओं में एक बार फिर भय का माहौल देखने को मिला. यही कारण है कि मंगलवार को लाइब्रेरी साइंस की कई छात्राएं अपने परिजनों के साथ पहुंची थी. जिस समय छात्राएं निदेशक को लिखित आवेदन दे रही थी, उस समय उनके परिजन भी मौजूद थे. उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा का सवाल उठाते हुए अपनी चिंता जतायी.
इस पर निदेशक ने छात्राओं की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताते हुए इस पर खुद ध्यान देने की बात कही. एक छात्र द्वारा कक्षा के ही एक छात्र पर काफी दिनों से पीछा करने व अपशब्द कहे जाने की बात कही. इस पर निदेशक ने छात्र व उसके परिजनों को चलती कक्षा में माफी मंगवाने की बात कही. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोहराने पर उस छात्र का नामांकन रद्द किये जाने का आश्वासन दिया. हालांकि मंगलवार को आरोपित छात्र कक्षा में नहीं दिखा.
नगर डीएसपी ने ली जानकारी
चलती कक्षा में छात्रओं से रैगिंग मामले को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. मंगलवार को नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने विवि थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र से दूरभाष पर घटना की विस्तृत जानकारी ली. बातचीत के बाद लाइब्रेरी व उसके आस-पास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. हालांकि देर शाम तक छात्रओं व विभाग की ओर से कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण घटना के संबंध में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.