मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कमलेश कुमार का 13 वर्षीय बेटा शुभम लापता है. इसको लेकर कमलेश कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें शुभम के दो दोस्तों को आरोपित बनाया गया है और शुभम के अपहरण की आशंका जतायी गयी है. प्राथमिकी में इस बात जिक्र है, शुभम 20 अगस्त को स्कूल गया था, उसके बाद से वापस नहीं लौटा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कमलेश कुमार सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ गांव में रहते हैं.
उनका छोटा बेटा शुभम काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक स्थित दून पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. 20 अगस्त को वह हर दिन की भांति घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन छुट्टी के बाद वापस घर लौट कर नहीं गया. शुभम के घर नहीं लौटने पर अधिवक्ता ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला.
अधिवक्ता का कहना था, उसके ही क्लास के दो छात्रों से शुभम का मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. घटना के समय दोनों ने देख लेने की धमकी दी थी. उन्होंने दोनों छात्र पर शुभम को गायब कर देने की आशंका जाहिर की है. शुभम के पिता का कहना है, दोनों आरोपित छात्रों ने उसको कहीं छुपा कर रखा है या उसकी हत्या कर दी है.
प्राथमिकी होने के बाद पुलिस ने आरोपित छात्रों से पूछताछ की, लेकिन दोनों से कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बताया जाता है, इन दोनों को शुभम ने मोबाइल दिलाया था, लेकिन पैसे देने में आनाकानी कर रहे थे. इसी को लेकर विवाद हुआ था.