मुजफ्फरपुर: सूबे के डाक विभाग से सात पद समाप्त कर दिये गये हैं. इनमें डाक सहायक, डाकिया व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के पद शामिल हैं. डाक निदेशालय ने पद समाप्त करने का पत्र सभी पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय में भेज दिया है. साथ ही उनसे रिपोर्ट मांगी है. इन पदों के समाप्त होने से कर्मियों में मायूसी छा गयी है. इससे जहां डाक विभाग को करीब पांच लाख रुपये हर महीने की बचत है, वहीं कार्य भी प्रभावित होने की आशंका है. सहायक डाक निदेशक एस सिन्हा ने पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है.
डिवीजन में 37 पद समाप्त
मुजफ्फरपुर डिवीजन में 37 पद समाप्त हुए हैं. इतने पद एक साथ समाप्त होने से डाक घर प्रभावित होंगे. डाक सहायक का पद बिहार विवि, मोतीपुर, देवरिया, ढोली में एक-एक पद, डाक वस्तु भंडार व प्रधान डाकघर से पांच पद समाप्त किये गये हैं.
यानी डाक सहायक के 11 पद समाप्त कर दिये गये हैं. डाकिया का पद सिवाइपट्टी, सुस्ता, राजेपुर, जसौली छाप, मुजफ्फरपुर में एक-एक पद व प्रधान डाकघर में पांच पद समाप्त किये गये हैं. यानी मुजफ्फरपुर में 10 समाप्त किये गये हैं. चतुर्थवर्गीय कर्मियों में बोचहां, बरियारपुर, बखरा, ढोली, मोतीपुर, गिद्धा, पताही रमना, पोस्टल डिस्पेंसरी, समाहरणालय डाकघर से एक-एक पद समाप्त किये गये हैं. वहीं, प्रधान डाकघर से पांच पदों को समाप्त कर दिया है. कुल मिला कर 16 पद समाप्त हुए हैं.