मुजफ्फरपुर: समाहरणालय में शुक्रवार को बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में संगठन के कार्यकर्ता खाद्य सुरक्षा की गारंटी के लिए दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सभी को 35 किलो अनाज व वर्ष में तीन सौ रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर वर्ष 250 दिन काम की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राय व जिला सचिव अब्दुल गफ्फार कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने आरटीआइ कार्यकर्ता राम कुमार ठाकुर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद संगठन की ओर से जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिलाध्यक्ष नमिता सिंह, जिला मंत्री रिंकू देवी, निर्माण मजदूर के जिला मंत्री सुंदेश्वर सहनी, सुधीर, हीरा राय, राम नरेश पासवान, उदय पासवान, नवल राय, कैलाश सिंह ने प्रदर्शन को संबोधित किया.