मुजफ्फरपुर: मोतीझील स्थित श्यामनंदन रोड में पुल के नीचे 49 दुकानों के निर्माण को लेकर जल्द ही इरकॉन की ओर से नक्शा तैयार किया जायेगा. इस संबंध में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र राम ने नगर आयुक्त को एक रिपोर्ट सौंपा है. जिसमें कार्यपालक अभियंता ने उक्त मामले को लेकर इरकॉन के प्रोजेक्ट हेड के. सुशील कुमार से प्राप्त जानकारियों को रखा है.
कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि प्रोजेक्ट हेड से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की इरकॉन द्वारा जिस स्लीप रोड का निर्माण कराया गया है. उस पर अस्थायी दुकान का निर्माण कराया जा सकता है. सुझाव के तहत दस इंच के दीवार का निर्माण कर उस पर जीआइसीट के छावनी की बात बतायी गयी.
कार्यपालक अभियंता के अनुसार प्रोजेक्ट हेड की ओर से 49 दुकानों के निर्माण के लिए नक्शा तैयार कर जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया.