24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित महादलितों को बांट रही सरकार : चौधरी

मुजफ्फरपुर : भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोरचा की 116 सदस्यीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि टीम काफी सशक्त है. नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के संकल्प के साथ गांव से लेकर शहर तक कार्यक्रम चलाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि […]

मुजफ्फरपुर : भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोरचा की 116 सदस्यीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि टीम काफी सशक्त है.

नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के संकल्प के साथ गांव से लेकर शहर तक कार्यक्रम चलाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल आठ सितंबर की विश्वासघात रैली को सफल बनाने में मोरचा पूरी ताकत लगा देगा. कार्यक्रम में दलित व महादलित जाति के लोगों की ऐतिहासिक भागीदारी होगी.

मोरचा के आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा, भूमिहीन को जमीन व इंदिरा आवास दिलाने के लिए प्रयास किया जायेगा. बासगीत परचा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विवादित जमीन का परचा बांट कर गरीब-गुरबों को ठगा जा रहा है. वितरित जमीन पर जमीन नहीं होने से लोग दर -दर भटकने को मजबूर हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, रंजन साहू, देवांशु किशोर, राजकुमार पासवान, गणोश सिंह, राम निवास सिंह, मनोज नेता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें