Advertisement
परिवहन मित्र बन कर ठगी!
मुजफ्फरपुर : परिवहन कार्यालय पर दशकों से बिचौलियों को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन मुजफ्फरपुर में बिचौलियों ने अपना नाम बदल लिया है. अब इनमें से ज्यादातर लोग परिवहन मित्र नाम के संगठन में शामिल होकर अपना धंधा चमका रहे हैं. ये संगठन सीटू व एआइआरटीडब्ल्यूएफ से संबंध है. सीटू के पदाधिकारी भी इसे […]
मुजफ्फरपुर : परिवहन कार्यालय पर दशकों से बिचौलियों को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन मुजफ्फरपुर में बिचौलियों ने अपना नाम बदल लिया है. अब इनमें से ज्यादातर लोग परिवहन मित्र नाम के संगठन में शामिल होकर अपना धंधा चमका रहे हैं. ये संगठन सीटू व एआइआरटीडब्ल्यूएफ से संबंध है. सीटू के पदाधिकारी भी इसे अपने संगठन से संबंद्ध बता रहे हैं और इनके काम को सही ठहरा रहे हैं.
जिला परिवहन कार्यालय के बाहर आप जाते हैं और वहां दुकान पर फार्म आदि खरीदने लगते हैं, तो परिवहन मित्र का आइ कार्ड लगाये लोग आपके पास पहुंच जायेंगे. ये लोग परिवहन मित्र के रूप में अपना परिचय देते हैं. लाइसेंस समेत अन्य काम करवा देने का आश्वासन देते हैं, जो लोग इनके झांसे में आते हैं, तो ये उनसे कमीशन के तौर पर मोटी रकम वसूल लेते हैं, जैसे एक लाइसेंस को बनाने में लगभग नौ सौ रुपये का खर्च आता है, लेकिन ये परिवहन मित्र डेढ़ से दो हजार तक की वसूली कर लेते हैं. इसके अलावा अन्य जो भी काम परिवहन विभाग में होते हैं, उनकी सब की एवज में ये लोग वसूली कर रहे हैं.
जिस तरह से परिवहन मित्र का आइ कार्ड लगाये लोग बात करते हैं. उससे लोगों को लगता है कि विकास मित्र व शिक्षा मित्र के रूप में सरकार ने इन्हें भी बहाल किया होगा. लोग इन पर विश्वास कर लेते हैं और अपना काम इन्हें सौप देते हैं, लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह से परिवहन मित्र की बहाली नहीं की गयी है. ये बात परिवहन पदाधिकारी मनन राम भीकहते हैं.
परिवहन विभाग में फिलहाल किसी प्रकार के परिवहन मित्र की बहाली नहीं होती है. ऐसे लोगों को कार्यालय में आने पर पूर्ण रोक है. अगर कोई कार्यालय में पकड़ा जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में भी कुछ बाहरी लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मनन राम, डीटीओ
बेरोजगार लोग जो वर्षो से काम करते हैं, इनके पास रोजगार नहीं है, तो यह अपना काम करते हैं. यह लोगों की मदद करते हैं. यह हमारे संघ का अंग है.
अरुण मिश्र, उपाध्यक्ष, सीटू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement