Advertisement
तेज हवा के साथ हुई बारिश
मुजफ्फरपुर : प्रतिदिन मौसम बदल रहा है. यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक मौसम के बारे में सतर्क होकर बोलते हैं. मौसम के बारे में भविष्यवाणी भी नहीं हो पा रही है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि […]
मुजफ्फरपुर : प्रतिदिन मौसम बदल रहा है. यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक मौसम के बारे में सतर्क होकर बोलते हैं. मौसम के बारे में भविष्यवाणी भी नहीं हो पा रही है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में कभी-कभी हल्के बादल देखे जा सकते हैं. शुक्रवार की शाम धुल भरी तेज हवा ने सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया. जिले में कई जगहों पर अच्छी बारिश भी हुई. आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
औसतन छह से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा व पछिया हवा (दोमत) चलेगी. सतही हवा सामान्य से तेज गति से चल सकती है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 30 से 50 प्रतिशत व दोपहर में 15 से 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान के 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.6 व न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement