Advertisement
बेटी को मार डालना चाहता था पिता
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां गांव के धर्मेद्र सहनी ने अपनी दस वर्षीय बेटी को गला दबाकर मारने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से धर्मेद्र के मंसूबे पर पानी फिर गया. ग्रामीणों ने पिटायी के बाद उसे अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसकी पत्नी ललिता देवी के बयान […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां गांव के धर्मेद्र सहनी ने अपनी दस वर्षीय बेटी को गला दबाकर मारने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से धर्मेद्र के मंसूबे पर पानी फिर गया.
ग्रामीणों ने पिटायी के बाद उसे अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसकी पत्नी ललिता देवी के बयान पर मामला दर्ज किया है. धर्मेद्र अपने पिता की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था.
नीतू के चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीण. बताया जाता है कि धर्मेद्र सहनी कई दिनों से अपनी पत्नी ललिता देवी व अपने चार बच्चे को बिना वजह मारता-पीटता था. बार-बार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. शुक्रवार की दोपहर पत्नी ललिता को बिना बताये अपनी बड़ी बेटी नीतू को घर से जबरदस्ती घर के पीछे गेहूं के खेत में ले गया और उसका गला दबाने लगा. जब नीतू के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण वहां पहुंचे तो वह भागने लगा. लेकिन ग्रामीणों ने धर्मेद्र को खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी.
सूचना पर दारोगा अशोक कुमार व विश्वमोहन चौधरी दलबल के साथ मौकेपर पहुंचे. वहां पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण धर्मेद्र सहनी का फैसला खुद करने की जिद कर रहे थे. उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने धर्मेद्र को पुलिस के हवाले कर दिया. इससे पहले गुरुवार की शाम को भी धर्मेद्र सहनी ने बेटी व पत्नी को आग के हवाले करने का प्रयास किया था. वह बाजार से दो लीटर पेट्रोल खरीद कर लाया था. लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लगने से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement