– ऑटो संघ ने आयुक्त के जनता दरबार में की शिकायत- दस दिनों से बंद है बेनीबाद रूट में ऑटो का परिचालन संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेनीबाद रूट में पिछले दस दिनों से ऑटो का परिचालन कुछ बस मालिक नहीं करने दे रहे हैं. अगर दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को इस रूट के सभी ऑटो को आयुक्त कार्यालय के समक्ष खड़ा कर देंगे. यह तबतक खड़ा रहेगा, जबतक प्रशासन की ओर से इस रूट में ऑटो परिचालन की व्यवस्था नहीं की जाती है. उक्त बातें ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु ने शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में दिये आवेदन में कहीं.आवेदन में कहा है कि बेनीबाद रूट में कुछ बस मालिकों द्वारा ऑटो परिचालन बंद कर दिया गया है. उलटे ऑटो चालकों पर झूठा मुकदमा कर दिया गया है. इस रूट पर अधिकांश चालकों ने लोन लेकर ऑटो खरीदा है. ऐसे में उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में एसडीओ व एसएसपी से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ. आवेदन में संघ ने बस संचालक संजीव ट्रेवल्स के प्रबंधक देवेंद्र राय व कैलाश राय, नीलकमल बस के प्रबंधक लाल बाबू सिंह पर ऑटो परिचालन नहीं करने देने का आरोप लगाया. संघ ने कहा कि फरवरी 2015 से कई ऑटो का परमिट निर्गत नहीं हो रहा है. करीब 300 से अधिक ऑटो का परमिट आवेदन लंबित है. शिकायत करने वालों में केशव पासवान, संजय राय, राम दुलार यादव, रंजीत कुमार, रूदल सहनी, मुकेश कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों ऑटो चालक शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बेनीबाद रूट पर ऑटो चलने नहीं दे रहे बस मालिक
– ऑटो संघ ने आयुक्त के जनता दरबार में की शिकायत- दस दिनों से बंद है बेनीबाद रूट में ऑटो का परिचालन संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेनीबाद रूट में पिछले दस दिनों से ऑटो का परिचालन कुछ बस मालिक नहीं करने दे रहे हैं. अगर दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement