मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को टैक्स की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त सीता चौधरी ने लक्ष्य से काफी कम वसूली पर तीन तहसीलदारों के वेतन पर रोक लगा दी है.
वार्ड-11 के तहसीलदार शिवचंद्र सिंह व वार्ड-19 के दो तहसीलदार सुरेश प्रसाद सिंह व प्रमानंद झा के वेतन पर रोक लगाया गया है. दूसरी ओर कम वसूली पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी है.
नगर आयुक्त ने वसूली सुधारने के लिए एक और मौका दिया है. सभी तहसीलदारों को एक समय निर्धारित कर दस से पंद्रह प्रतिशत वसूली अविलंब बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नगर आयुक्त ने फिर से चेतावनी दी है कि निर्धारित समय पर लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले तहसीलदारों पर वेतन रोकने से लेकर इस कार्य से हटाने तक की कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में हुए टैक्स समीक्षा की बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने 20 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले तहसीलदारों को इस कार्य से हटा देने की बात कही थी.