इस वजह से उससे पूछताछ नहीं की जा पा रही थी. महिलाओं पर किस वजह से हमला किया गया, ये साफ नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक बसुआ पश्चिम टोला निवासी सुरेश साह गुरुवार को ही गुजरात से घर लौटा था. उसकी पत्नी किरण देवी मायके में रहती है. बताया जाता है कि उसने किरण से मोबाइल पर बात की. इसके बाद उसने जम कर शराब पी. इसके बाद पड़ोस में रहनेवाली रेणु देवी के घर पर गया. रेणु घर में अकेली रहती है. उसका पति मनोज जमशेदपुर में नौकरी करता है.
Advertisement
औराई में दो महिलाओं पर कुल्हाड़ी से हमला
औराई/मुजफ्फरपुर. औराई थाना क्षेत्र के बसुओ पश्चिम टोला में कुल्हाड़ी मार कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसमें तारा (60) नाम की महिला की मौत हो गयी है, जबकि रेणु देवी (28) को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपित सुरेश साह (40) को गिरफ्तार कर […]
औराई/मुजफ्फरपुर. औराई थाना क्षेत्र के बसुओ पश्चिम टोला में कुल्हाड़ी मार कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसमें तारा (60) नाम की महिला की मौत हो गयी है, जबकि रेणु देवी (28) को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपित सुरेश साह (40) को गिरफ्तार कर लिया है, जो नशे में धुत था.
बताया जाता है कि नशे में धुत सुरेश ने रेणु देवी के सामने अनाप-शनाप बोलने लगा. इसका रेणु देवी ने विरोध किया, तो उसने रेणु देवी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. शोर सुन कर पास में रहनेवाली तारा देवी भी मौके पर पहुंच गयी. उसने बीच-बचाव किया, तो सुरेश ने तारा पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसके बाद तारा देवी पर उसने एक के बाद एक कई बार कुल्हाड़ी मारी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हमले के बाद सुरेश साह मौके से भागने लगा.
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सोमजीत तिवारी ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल लाने के क्र म तारा देवी की मौत हो गयी. वहीं रेणु देवी को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गांव वालों के बीच इस बात की चर्चा थी कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर सुरेश साह ने घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement