मुजफ्फरपुर: छेड़खानी के आरोपित शिक्षक विजय कुमार पर पिछले चार साल में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ कार्रवाई का कोरम पूरा कर शिक्षक को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त कर उसे बचाने की कोशिश की गयी. इससे शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में आ गया है.
चार साल पहले जब मंसाही प्राथमिक विद्यालय नवादा (मुशहरी) में शिक्षक ने एक छात्र के साथ छेड़खानी की तो ग्रामीणों ने उसकी की जम कर पिटाई की थी. उस समय ग्रामीणों ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने करने को लेकर तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया था. साथ ही ग्रामीणों ने शिक्षक का बहिष्कार कर गांव से भगा दिया था. उसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक विद्यालय कन्हौली अजरकवे कर दी गयी थी.