मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में बुधवार की देर रात वर्चस्व को लेकर एंबुलेंस चालकों का दो गुट आपस में भिड़ गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों के चार-चार चालक घायल हुए. घायलों में एक डब्ल्यू कुमार को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. अन्य का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि देर रात को एक मरीज के रेफर किये जाने को लेकर एंबुलेंस चालकों का दो अलग-अलग गुट आपस में उलझ गया. एक-दूसरे को देख लेने की नौबत आ गयी. इस पर कुछ अन्य चालकों ने पहल कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई नहीं माना और लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें एक गुट के अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी डब्ल्यू के अलावा विकास कुमार, नवल सहनी व पप्पू सहनी तथा दूसरे गुट के विजय छपरा निवासी शंभु पासवान, नरेश सहनी व बिरजू सहनी तथा कुढ़नी थाना क्षेत्र के तलिया निवासी वीरेंद्र सहनी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए इमरजेंसी में भरती कराया गया, जहां से डब्ल्यू को रेफर कर दिया. हालांकि घटना के बारे में अहियापुर थाना पुलिस ने अनभिज्ञता जतायी है.
Advertisement
वर्चस्च को लेकर एंबुलेंस चालक भिड़े, आठ गंभीर
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में बुधवार की देर रात वर्चस्व को लेकर एंबुलेंस चालकों का दो गुट आपस में भिड़ गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों के चार-चार चालक घायल हुए. घायलों में एक डब्ल्यू कुमार को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. अन्य का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement