रात 11 बजे तक तीन टैंकर से तीन फीसदी से ज्यादा गैस निकाल ली गयी थी. इससे पहले बुधवार को दिन भर स्थानीय अधिकारी मौके पर रहे और लोगों को बचाव की हिदायत दे रहे थे. सरमस्तपुर में बुधवार को चाय-नाश्ता तक की दुकान नहीं खुली. गुरुवार को दिन में इलाके का जन-जीवन सामान्य होने की उम्मीद है.
Advertisement
रात नौ बजे शुरू हुआ गैस रिफिलिंग का काम, गुरुवार सुबह होगा पूरा टैंकर से निकाली गयी गैस
सकरा (मुजफ्फरपुर): सरमस्तपुर के पास एलपीजी के पलटे टैंकर से गैस निकालने का काम बुधवार की देर रात शुरू हो गया, जिसके गुरुवार की सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है. टैंकर से गैस निकाले जाने का काम शुरू होने के बाद इलाके पर मंडरा रहा संकट टल गया है. रात 11 बजे तक तीन […]
सकरा (मुजफ्फरपुर): सरमस्तपुर के पास एलपीजी के पलटे टैंकर से गैस निकालने का काम बुधवार की देर रात शुरू हो गया, जिसके गुरुवार की सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है. टैंकर से गैस निकाले जाने का काम शुरू होने के बाद इलाके पर मंडरा रहा संकट टल गया है.
रेसक्यू वाहनों में गैस रिफिलिंग का काम शेरपुर गैस बाटलिंग प्लांट के सीनियर मैनेजर केएम ठाकुर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रिफिलिंग का काम गुरुवार की सुबह तक पूरा कर लिया जायेगा.
काम के दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है. स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग हम लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कितनी गैस का रिसाव टैंकर से हुआ है. इसके बारे में अभी नहीं बताया जा सकता है. रिफिलिंग के बाद जब गाड़ियां बाटलिंग प्लांट में पहुंचेगी, तब इसका पता लग सकेगा.
सीनियर प्लांट मैनेजर ने कहा कि टैंकर में जितनी गैस है, उससे 1200 सिलेंडर भरे जा सकते हैं. इससे पहले बुधवार की सुबह जहां टैंकर पलटा था, वहां बीस मीटर की दूरी में लाल कपड़ा बांध दिया गया. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे थे. सुबह से ही आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गये थे, जिन्हें प्रशासन की ओर से समयझाया जा रहा था. पहले कहा गया था कि बुधवार की सुबह तक रेसक्यू वाहन मौके पर पहुंच जायेगा, लेकिन जब देर होने लगी, तो ग्रामीण विरोध करने लगे. इनका कहना था कि ग्रामीण इलाका होने की वजह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर घटना शहर में होती, तो अब तक समाधान कर दिया जाता. ग्रामीणों कह रहे थे, हमारे घर में चूल्हा नहीं जल रहा है. कब तक भूजा व सत्तू से काम चलायेंगे.
दोपहर के बाद जब अधिकारियों ने रेसक्यू वैन के हाजीपुर में होने की बात कही, तब लोगों का आक्रोश कम हुआ. वहीं, बुधवार को एनएच-28 पर सरमस्तपुर के पास वाहनों का परिचालन बंद रहा. पास के वैकल्पिक रास्ते से वाहनों को निकाला जा रहा था. इससे एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी थी. देर शाम सवा आठ बजे जब पहला रेसक्यू वाहन मौके पर पहुंचा, तो स्थानीय लोगों को लगा कि अब उन पर मंडरा रहा संकट टलनेवाला है.
बरौनी से एलपीजी लेकर नेपाल जा रहा टैंकर सोमवार को देर रात तीन बजे के आसपास सरमस्तपुर के पास पलट गया था. इसके बाद से टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा था. इसका पता चलने पर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement