29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग ने बनायी टीम

संवाददाता,मुजफ्फरपुर एइएस के रोकथाम एवं जागरुकता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोनेटरिंग के लिए टीम गठित किया है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. मुशहरी व नगर क्षेत्र का निरीक्षण खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा करेंगे. सकरा व मुरौल के निरीक्षण की जवाबदेही डीपीओ स्थापना को दी गयी है. […]

संवाददाता,मुजफ्फरपुर एइएस के रोकथाम एवं जागरुकता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोनेटरिंग के लिए टीम गठित किया है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. मुशहरी व नगर क्षेत्र का निरीक्षण खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा करेंगे. सकरा व मुरौल के निरीक्षण की जवाबदेही डीपीओ स्थापना को दी गयी है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को औराई व कटरा, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को बोचहां व गायघाट, डीपीओ योजना एवं लेखा को मीनापुर व मोतीपुर, डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना कुढ़नी व सरैया, कार्यक्रम पदाधिकारी मदन राय को बंदरा, कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा को साहेबगंज, कार्यक्रम पदाधिकारी मोतीउर रहमान को कांटी व मड़वन, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार को पारु प्रखंड के निरीक्षण की जवाबदेही दी गयी है. जागरुकता के लिए कार्यक्रम तय स्कूलों में जागरुकता लाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यक्रम तय कर दिया है. इस संबंध में डीइओ गणेश दत्त झा ने सभी बीइओ, प्रखंड साधन सेवी, सभी संकुल संसाधन केंद्र को पत्र लिखा है. तय कार्यक्रम तारिख कार्यक्रम 16 अप्रैल प्रखंडस्तरीय बैठक 17 अप्रैल बीइओ शपथ पत्र प्राप्त करेंगे 18 अप्रैल विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक 19 अप्रैल शपथ पत्र वितरण सभी प्रधानाध्यापकों के बीच 21 अप्रैल शपथ पत्र प्राप्त करना 24 अप्रैल डीइओ कार्यालय में जमा करना होगा शपथ पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें