22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलपीजी टैंकर में रिसाव से हड़कंप

सकरा (मुजफ्फरपुर): बरौनी से नेपाल जा रहा एलपीजी से भरा टैंकर सरमस्तपुर गांव के पास गड्ढे में पलट गया. इसके बाद टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे सकरा बीडीओ व थानेदार ने मामले की सूचना जिले के पदाधिकारियों को दी. आनन-फानन में चार अग्निशमन गाड़ियों […]

सकरा (मुजफ्फरपुर): बरौनी से नेपाल जा रहा एलपीजी से भरा टैंकर सरमस्तपुर गांव के पास गड्ढे में पलट गया. इसके बाद टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे सकरा बीडीओ व थानेदार ने मामले की सूचना जिले के पदाधिकारियों को दी.

आनन-फानन में चार अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. एहतियात के तौर पर बांस-बल्ला लगाकार एनएच-28 पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. मौके पर पहुंचे गैस कंपनी के अधिकारियों ने गैस रिसाव की जांच की और कहा कि इतनी गैस नहीं निकल रही है, जिससे नुकसान पहुंचे, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अनहोनी की आशंका से कई लोग इलाके से पलायन कर गये.

बताया जाता है कि टैंकर नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के लिए गैस लेकर जा रहा था. टैंकर पलटने के बाद खतरे को देखते हुये तीन किलोमीटर के क्षेत्र में चूल्हा, बल्ब व लालटेन जलाने पर प्रतिबंध लगा गया गया था. इधर, जिले से अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो टैंकर के चालक रूपेश व खलासी भोला कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया.
टैंकर से गैस निकलने की बात फैली, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. इसे नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. टैंकर सोमवार की देर रात पलटा था. मंगलवार को दिन में गैस कंपनी के अधिकारियों मुन्ना कुमार, नीरज कुमार आदि लोगों ने नोजल बंद करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. अधिकारियों ने विशेष यंत्र से जांच कर बताया कि 1.9 प्रतिशत गैस का रिसाव हो रहा है, जो हवा में घुल जा रही है. किसी प्रकार का खतरा नहीं है. लोग घरों में खाना आदि बना सकते हैं.
एनएच पर एक तरफ से धीमी गति में पांच-पांच वाहनों के परिचालन की अनुमति भी दी गयी. अभियंता कहा कि इमरजेंसी रेसक्यू वाहन को दुर्गापुर से मंगवाया जा रहा है. वाहन पहुंचने के बाद दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से गैसे निकाला कर दूसरे टैंकर में भरा जायेगा. विशेष वाहन के पहुंचने तक आसपास के स्कूल व दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है. मौके पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इधर, घटना से आसपास के गांव में दहशत हैं.
गैस बरौनी से नेपाल भेजी जा रही थी. सूचना मिलने पर ही मुजफ्फरपुर बॉटलिंग प्लांट से दो अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. शाम तक 99 प्रतिशत लिकेज को बंद कर दिया गया है. अब खतरे की बात नहीं है. दुर्गापुर से गाड़ी चल चुकी है. सुबह तक पहुंच जायेगी.
के एम ठाकुर, वरिष्ठ संयंत्र प्रबंधक , आइओसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें