घटना के बाद आक्रोशित मेडिकल विद्युत सब स्टेशन पहुंच जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया.
लोग काफी देर तक सब स्टेशन को घेरे रखा. ग्रामीण गणोश कुमार, अरुण कुमार, जय नाथ राम आदि का कहना था कि बार-बार उसी स्थान पर टूट कर गिर जाता है. तार पुराना होने के कारण अधिक लोड बर्दास्त नहीं करता. बार-बार शिकायत के बाद भी तार बदला नहीं जा रहा है. विद्युत कर्मियों को चेतावनी भरे लहजे में कह रहे थे कि बुधवार को भी सब स्टेशन का घेराव करेंगे.