27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

866 परीक्षक पांच केंद्रों पर करेंगे मूल्यांकन

मुजफ्फरपुर . शहर के पांच केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डा. लालकेश्वर सिंह ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को पत्र लिखा है. विभाग की ओर से मूल्यांकन के लिए डीएन हाइस्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन स्कूल, बीबी कॉलेजिएट व माड़वाड़ी हाइस्कूल […]

मुजफ्फरपुर . शहर के पांच केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डा. लालकेश्वर सिंह ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को पत्र लिखा है. विभाग की ओर से मूल्यांकन के लिए डीएन हाइस्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन स्कूल, बीबी कॉलेजिएट व माड़वाड़ी हाइस्कूल को केंद्र निर्धारित किया गया है. विभाग की ओर से 15 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य होना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 866 परीक्षक विभिन्न केंद्रों पर मूल्यांकन करेंगे. बीएसइबी के अध्यक्ष ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया है. डीइओ कार्यालय में सभी परीक्षक का पत्र पहुंच गया है. मंगलवार को छुट्टी के कारण एक भी परीक्षक पत्र नहीं प्राप्त कर सके. डीइओ ने बताया कि बुधवार को सभी परीक्षक संयुक्त भवन कार्यालय से अपना पत्र प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें