27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ से अभी खराब रहेगा मौसम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के खराब मौसम से उत्तर बिहार भी परेशान है. यहां भी पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार बना हुआ है. आगे भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण किसी भी वक्त बादल लग जा रहे हैं. किसी भी वक्त बूंदाबांदी हो जा […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के खराब मौसम से उत्तर बिहार भी परेशान है. यहां भी पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार बना हुआ है. आगे भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण किसी भी वक्त बादल लग जा रहे हैं. किसी भी वक्त बूंदाबांदी हो जा रही है. मंगलवार को भी मौसम खराब रहा. दिन में कभी बादल तो कभी आसमान साफ हो रहा था. यह हाल मुजफ्फरपुर से लेकर बेगूसराय तक बना रहा. बेतिया से लेकर मधुबनी तक इसी प्रकार का मौसम रहा. किसानों का ध्यान आसमान की ओर टिका रहा. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि अभी मौसम के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है. जब तक यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर है, आंधी-पानी व ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है. कुल मिला कर कहे तो इस प्रकार के मौसम से यूपी, एमपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेश जूझ रहा है. इधर, मौसम विभाग दिल्ली ने किसान पोर्टल पर सूचना दी है कि अभी मौसम लगातार खराब बना रह सकता है. ऐसे में गेहूं को भारी नुकसान होने का खतरा है. कटी गेहूं की फसल को बारिश से बचाये. मौसम को देख गेहूं को तिरपाल से ढकने की व्यवस्था करें. जितनी जल्दी हो गेहूं की कटनी समाप्त कर दें. अनाज को धूप में सुखाकर भंडारण भी करने की व्यवस्था कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें