12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली है, तो ले क्यों नहीं रहे, आगे से ऐसा नहीं हो

मुजफ्फरपुर: ऊर्जा सचिव सह नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत की समीक्षा बैठक में एस्सेल के कम बिजली लेने का मुद्दा छाया रहा. समाहरणालय में डीएम अनुपम कुमार, बिजली विभाग के अधिकारियों व एस्सेल अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ऊर्जा सचिव ने कहा. यहां गजब हो रहा है. बिजली […]

मुजफ्फरपुर: ऊर्जा सचिव सह नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत की समीक्षा बैठक में एस्सेल के कम बिजली लेने का मुद्दा छाया रहा. समाहरणालय में डीएम अनुपम कुमार, बिजली विभाग के अधिकारियों व एस्सेल अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ऊर्जा सचिव ने कहा. यहां गजब हो रहा है.

बिजली है, लेकिन निजी कंपनी ले नहीं रही है. ये गंभीर मामला है. हमने कहा है, बिजली है, तो ले क्यों नहीं रहे, आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर अखबार के जरिये मुङो इस बात की सूचना मिली है, ये गंभीर है. आगे से नहीं होना चाहिए. बैठक के दौरान ग्रिड के अधिकारियों की ओर से भी इसकी पुष्टि की गयी.

पिछली बैठक के निर्देशों पर काम नहीं
ऊर्जा सचिव ने कहा, हमें इस बात की जानकारी भी मिली है कि बिजली कंपनी को पिछली बैठक में जो निर्देश दिये गये थे. उसका पालन भी नहीं किया गया है. उन्होंने इसके लिए डीएम व अधीक्षण अभियंता से हुई बात का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि शहर के ओवर लोड पांच फीडर के लोड को बांटने व जन शिकायत के निष्पादन के लिए शहर के आठ – दस स्थानों पर काउंटर बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन अब तक मामला अधर में लटका हुआ हैं. मीटर रीडिंग की स्थिति भी अच्छी नहीं हैं. इन सभी बिंदुओं पर एस्सेल के बिजनेस हेड संजय कुमार से जबाव मांगा गया है. बैठक में एनबीडीसीएल के निदेशक प्रोजेक्ट एसकेपी सिंह, कार्यपालक अभियंता आपूर्ति राम नरायण चौधरी, कार्यपालक अभियंता वाणिज्य त्रिपुरारी शरण, एस्सेल के सिनियर मैनेजर प्रवीण मिश्र, एजीएम नीरज गौड़ समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.
15 जून तक सभी गांवों को बिजली. 15 जून तक सभी गांव को बिजली पहुंच जायेगी. ऊर्जा सचिव ने कहा कि गांव के विद्युतीकरण कार्य एलएंडटी कर ही हैं. नन डीएफ एरिया (जिसकी की आपूर्ति एनबीडीसीएल के जिम्मे हैं) के जले हुए 16, 25 व 40 केवीए के ट्रांसफॉर्मर भी एलएण्डटी ही ही बदलेगा. गांव में बिजली की आपूर्ति की अवधि भी बढ़ायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें