फोटो::::::::::::::: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कार्यशाला का आयोजनमुरौल. बिहार में मत्स्यकी के विकास की संभावना को ले सोमवार को राजेंद्र कृषि विवि पूसा के सभागर में दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति डा. आरके मित्तल, निदेशक मत्स्य निशांत अहमद, एफडीबी हैदराबाद के डॉ बीसी झा, पूर्व वीसी गोपाल जी त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वीसी डॉ मित्तल ने कहा कि एक्शन प्लान बनाकर मत्स्यकी में विकास किया जायेगा. उन्होंने वैज्ञानिकों से किसानों को मत्स्यपालन की तकनीकी जानकारी देने का निर्देश दिया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक निशांत अहमद ने कहा कि मुजफ्फरपुर से बुआरी मछली चंडीगढ़ व बैंगलोर जा रही है. यहा मछली का उत्पादन बढ़ा है. मधुबनी व दरभंगा से 25 प्रतिशत सीड्स नेवाल जा रहा है. बिहार में दो से तीन वर्ष में सीड्स की कमी दूर हो जाएगी. यहां 112 हेचरी बन गयी है. उन्होंने कहा कि मछली पालन के लिए 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है. निदेशक ने कहा कि इस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की कवायद चल रही है. कार्यशाला को पूर्व वीसी श्री त्रिवेदी, प्रचार्य डॉ एससी राय, डॉ मिथिंलेश कुमार, डॉ बीसी झा, कोलकाता के वैज्ञानिक डॉ आरके त्रिवेदी, केवीके जाले के आर के ब्रह्मचारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके यिंह ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों को दे तकनीक की जानकारी : वीसी
फोटो::::::::::::::: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कार्यशाला का आयोजनमुरौल. बिहार में मत्स्यकी के विकास की संभावना को ले सोमवार को राजेंद्र कृषि विवि पूसा के सभागर में दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति डा. आरके मित्तल, निदेशक मत्स्य निशांत अहमद, एफडीबी हैदराबाद के डॉ बीसी झा, पूर्व वीसी गोपाल जी त्रिवेदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement