24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ बलिदानी की भक्ति संग्रह लोकार्पित

फोटो दीपक 21वरीय नागरिक सेवा संस्थान व बलिदानी सेवा संस्थान के तहत कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वरीय नागरिक सेवा संस्थान व बलिदानी सेवा संस्थान के संयुक्त बैनर तले सोमवार को नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में डॉ हरिशंकर बलिदानी के भक्ति गीत संग्रह का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण के बाद डॉ अवधेश्वर अरुण […]

फोटो दीपक 21वरीय नागरिक सेवा संस्थान व बलिदानी सेवा संस्थान के तहत कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वरीय नागरिक सेवा संस्थान व बलिदानी सेवा संस्थान के संयुक्त बैनर तले सोमवार को नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में डॉ हरिशंकर बलिदानी के भक्ति गीत संग्रह का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण के बाद डॉ अवधेश्वर अरुण ने कहा कि डॉ बलिदानी की पुस्तक आयो गायें गीत हरि के में ईश्वर के अनेकरू पों में एकेश्वर बोध की उत्तम रचना है. इसमें गीतों को सहज व प्रभावोत्पादक बनाया गया है. विशिष्ट अतिथि सुरेश शर्मा ने कहा कि अनास्था व अपसंस्कृति के दौर में बलिदानी की पुस्तक की अहम भूमिका होगी. रेड क्रास के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पुस्तक में राष्ट्र व महापुरुषों के प्रति प्रार्थना के स्वर हैं, जो मानव व देश प्रेम का संदेश देता है. अध्यक्ष चितरंजन सिन्हा कनक ने कहा कि कवि ने अपनी रचना में परमेश्वर का आ ान किया है. इस मौके पर अंजनी कुमार, रमेश कुमार मिश्र विप्लवी, हरिनारायण गुप्ता, शुभ्रा सौम्या, गणेश प्रसाद सारंग, डॉ श्यामश्री मिश्र ने भी विचार रखे. अतिथियों का स्वागत रचनाकार डॉ बलिदानी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें