23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू

मुजफ्फरपुर: अब लोगों को डाकघर में अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिये भटकना नहीं पड़ेगा. आनलाइन भी अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. उसके खाते में कितने पैसे हैं, इसकी जानकारी भी ले सकता है. सोमवार से प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सेवा की शुरु आत होगी. इसके लिये सभी […]

मुजफ्फरपुर: अब लोगों को डाकघर में अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिये भटकना नहीं पड़ेगा. आनलाइन भी अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. उसके खाते में कितने पैसे हैं, इसकी जानकारी भी ले सकता है. सोमवार से प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सेवा की शुरु आत होगी. इसके लिये सभी तैयारी की जा चुकी है.

उपकरण से लेकर सभी जरू री सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. उद्घाटन पीएमजी व डाक निदेशक करेंगे. प्रधान डाकघर में लगभग एक लाख से अधिक खाताधारी है, जिससे प्रतिदिन प्रधान डाकघर में डेढ़ करोड़ से का लेन देन होता है. जल्द ही जिले के सभी डाकघरों को इस सेवा के तहत जोड़ दिया जायेगा. इससे पहले यह सेवा पटना में शुरू की जा चुकी है.

मेहनत व समय की होगी बचत. अभी तक अगर कोई व्यक्ति किसी डाकघर में खाता खुलवाता है तो उसे दोबारा पैसे जमा करने या निकालने के लिये उसी डाकघर में जाना पड़ता है, लेकिन इस सेवा के जरिए वह अपने खाते के जरिए किसी भी डाकघर से लेनदेन कर सकता है. ऐसे में लोगों की मेहनत व समय दोनों की बचत होगी. वहीं आनलाइन बैंकिंग के जरिए गलतियों की संभावना भी न के बराबर होगी.
जल्द शुरू होगी एटीएम सेवा. अब बैंकों की तरह डाकघरों में भी एटीएम सुविधा शुरू होगी. इसके तहत जगह-जगह एटीएम लगाये जायेंगे. डाकघर में खाता खोलने वाले व्यक्ति को एक एटीएम व पिन नंबर भी दिया जायेगा, जिससे वह अपने खाते से कभी भी पैसे निकाल सकता है. प्रधान डाकघर में एटीएम की सुविधा भी प्रदान की जायेगी. विभाग का मानना है कि डाकघरों में तकनीकीकरण सुविधा को आसान बनाया जा रहा है. कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो जाने से कोई भी व्यक्ति किसी भी डाकघर से अपने पैसे का लेनदेन कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें