मुजफ्फरपुर. जिले में धान खरीद की स्थिति काफी खराब है. 31 मार्च तक अधिकारियों ने जिले के निर्धारित लक्ष्य का मात्र 28 प्रतिशत यानी 37 हजार एमटी ही धान की खरीदारी की है. जबकि जिले के करीब दो पैक्सों के पास करीब एक लाख क्विंटल धान पड़ा हुआ है. समय सीमा समाप्त होने के कारण एसएफसी ने लेने से इनकार कर दिया है. अब यह धान पैक्सों के गले का फांस बना हुआ है. इधर, जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार ने पैक्सों के पास उपलब्ध धान भौतिक सत्यापन के लिए सभी प्रखंडों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. जानकारी हो कि जिले में धान खरीद का लक्ष्य एक लाख 32 हजार एमटी था. जिसके एवज में मात्र 37 हजार एमटी धान की खरीद की है. धान खरीद का कार्य देरी से शुरू हुआ. इस कारण किसानों का धान बिचौलियों के हत्थे चढ़ गया. दूसरी ओर स्थानीय राजनीति के कारण भी किसानों का धान पैक्स तक नहीं पहुंचा. धान खरीद में पेच है कि 90 फीसदी धान पैक्सों को खरीदना था. 10 फीसदी धान ही एसएफसी के गोदाम पर सीधे किसानों से लिया जाना था. इस कारण भी किसानों का धान नहीं बिक सका.
BREAKING NEWS
Advertisement
37 हजार एमटी हुई धान की खरीद
मुजफ्फरपुर. जिले में धान खरीद की स्थिति काफी खराब है. 31 मार्च तक अधिकारियों ने जिले के निर्धारित लक्ष्य का मात्र 28 प्रतिशत यानी 37 हजार एमटी ही धान की खरीदारी की है. जबकि जिले के करीब दो पैक्सों के पास करीब एक लाख क्विंटल धान पड़ा हुआ है. समय सीमा समाप्त होने के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement