फोटो : दीपक. 57 व 58- इंटर के छात्र के कमरे से मिली बाइक- सीतामढ़ी डुमरी का रहने वाला है छात्र- एसएसपी के आदेश पर हुई छापेमारीसंवददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने दाउदपुर कोठी मोहल्ला से चोरी की दो बाइक व दर्जनों बाइक के पार्ट्स बरामद किया गया है. यह बरामदगी मनोज कुमार के किरायेदार धीरज कुमार के कमरे से की गयी है. छापेमारी से पहले आरोपित मौके से फरार हो गया. वह सीतामढ़ी के डुमरी का रहने वाला है. उसकी तलाश में सीतामढ़ी में छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देेश पर दारोगा मनोज कुमार डेव, जमादार बीके सिंह व मुंशी आलमगीर आर के नेतृत्व में दाउदपुर कोठी मोहल्ला निवासी मनोज कुमार के किरायेदार के कमरे में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने एक करिज्मा व एक होंडा साइन बाइक के अलावा दर्जनों बाइक के पार्ट्स बरामद किये. हालांकि, किरायेदार छापेमारी से पूर्व ही कमरा छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है. पूछताछ के मकान मालिक ने बताया कि धीरज कुमार सितंबर 2014 से उनका किरायेदार है. वह सीतामढ़ी डुमरी निवासी मनोज कुमार चौधरी का पुत्र है. वह रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के इंटर का छात्र है. ये सामान बरामद हुए- दो बाइक (हीरो करिज्मा व होंडा साइन).- एक डिक्की- सात साइड ग्लास- एक हेड लाइट- चार नंबर प्लेट (सादा)- दो साइड पैनल
Advertisement
दाउदपुर कोठी से चोरी की दो बाइक बरामद, आरोपित फरार
फोटो : दीपक. 57 व 58- इंटर के छात्र के कमरे से मिली बाइक- सीतामढ़ी डुमरी का रहने वाला है छात्र- एसएसपी के आदेश पर हुई छापेमारीसंवददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने दाउदपुर कोठी मोहल्ला से चोरी की दो बाइक व दर्जनों बाइक के पार्ट्स बरामद किया गया है. यह बरामदगी मनोज कुमार के किरायेदार धीरज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement