मैठी टोल प्लाजा के पास हुई घटना- दार्जिलिंग से पैसेंजर लेकर पटना आये थे- वापसी में एनएच 77 फोरलेन पर हुई घटना- मृतकों में एक सिक्किम का, दूसरा पश्चिम बंगाल का थासंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड के मैठी टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की रात एक बोलेरो में ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक बोलेरो का चालक है. एक ने घटनास्थल पर दम तोड़ा जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी. दोनों पूर्वांचल के दो अलग-अलग राज्यों के रहने वाले थे. इनमें एक की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिलांतर्गत तेंदुम थाना क्षेत्र के कागे निवासी बलराम क्षेत्री का पुत्र पूरन क्षेत्री (29 वर्ष) के रूप में हुई है. दूसरा सिक्किम के गंगटोक जिलांतर्गत रानीपुर थाना क्षेत्र के 32 नंबर मोहल्ले का रहने वाला मणि कुमार शिवा का पुत्र प्रकाश शिवा (33 वर्ष) था. पुलिस ने प्रकाश के बड़े भाई प्रदीप शिवा का बयान दर्ज किया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि प्रकाश और पूरन दार्जिलिंग के एक ट्रेवल एजेंसी की गाड़ी चलाते थे. दोनों बोलेरो से पैसेंजर लेकर पटना आये थे. वहां से वापस लौटने के दौरान एनएच 77 फोरलेन के मैठी टोल प्लाजा के समीप दरभंगा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो को ठोकर मार दी. इससे बोलेरो पलट गयी. हादसे के बाद ट्रक भाग चला. सूचना पर टोल प्लाजा के कर्मियों ने एनएचएआइ की गाड़ी से बोलेरो के दोनों चालकों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सक ने पूरन को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रकाश ने इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया.
Advertisement
ट्रक के ठोकर से बोलेरो चालक समेत दो की मौत
मैठी टोल प्लाजा के पास हुई घटना- दार्जिलिंग से पैसेंजर लेकर पटना आये थे- वापसी में एनएच 77 फोरलेन पर हुई घटना- मृतकों में एक सिक्किम का, दूसरा पश्चिम बंगाल का थासंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड के मैठी टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की रात एक बोलेरो में ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement