मुशहरी. अंचल के राजस्व कर्मचारियों ने डीएम, एडीएम, एलआरडीसी व एसडीओ को आवेदन सौंपकर अतरिक्त हल्का के प्रभार से मुक्त करने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अंचल में 26 पंचायतों के अलावा नगर निगम के 49 वार्ड हैं. निगम क्षेत्र में वर्ष में दो बार पेंशन वितरण व 10-10 मतदान केंद्रों के पर्यवेक्षक का कार्य करना पड़ता है. अंचल के एक कर्मचारी प्रेम कुमार बर्खास्त हैं. वहीं दो कर्मी सियाराम सिंह व मोहन प्रसाद श्रीवास्तव निलंबित हैं. अंचल के पांच कर्मियों में सुनील कुमार व सुरेश राम को तीन-तीन हल्का, रामदेव महतो, राघवेंद्र कुमार व शिवशंकर प्रसाद ठाकुर के पास दो-दो हल्का का प्रभार है. यह स्थिति पिछले एक वर्ष से बनी हुई है. मंत्री ने दिया आश्वासनमुशहरी. कुष्ट रोगियों को राशि वितरित करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री रमई राम ने पिछले पन्द्रह दिनों से सपरिवार धरना पर बैठी मानती शर्मा की समस्या गंभीरता पूर्वक सुनी. इसके बाद बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी ली. मंत्री ने बीडीओ अमरेंद्र पंडित व थानाध्यक्ष कंचन भास्कर सहित कई अन्य लोगों ने मामले को पंचायती में सुलझाने की अपील की. साथ ही पंचायती में लिए गए निर्णय पर प्रशासनिक मुहर लगवाने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि नवादा निवासी श्रीमती शर्मा जमीन सीमांकन की मांग को ले 23 मार्च से प्रखंड मुख्यालय पर अपने बच्चों के साथ अनशन पर बैठी हुई है.
Advertisement
राजस्व कर्मचारियों ने अतरिक्त प्रभार से मुक्ती को लगायी गुहार
मुशहरी. अंचल के राजस्व कर्मचारियों ने डीएम, एडीएम, एलआरडीसी व एसडीओ को आवेदन सौंपकर अतरिक्त हल्का के प्रभार से मुक्त करने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अंचल में 26 पंचायतों के अलावा नगर निगम के 49 वार्ड हैं. निगम क्षेत्र में वर्ष में दो बार पेंशन वितरण व 10-10 मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement