– यूडायस रिपोर्ट नहीं देने पर शिक्षा विभाग सख्त ललितांशु, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग जिले के करीब 250 निजी स्कूलों को इस बार पंजीयन कोड नहीं जारी करेगा. उक्त निजी स्कूलों ने सरकार को यूडायस रिपोर्ट देने में लापरवाही बरती है. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में वैसे स्कूलों की सूची तैयार कर ली गयी है. शिक्षा विभाग के आकड़ों के अनुसार, अभी तक जिले से पंजीयन की स्वीकृति के लिए 532 निजी स्कूल आवेदन कर चुके हैं. जब यूडायस रिपोर्ट देने की बारी आयी तो आवेदन करने वाले स्कूलों में से आधे ने रिपोर्ट नहीं जमा की. विभाग से मिले सख्त निर्देश के तहत डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने यूडायस नहीं देने वाले निजी स्कूलों को कोड दिये जाने पर रोक लगा दी गयी है. शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष सभी सरकारी व निजी स्कूल से यूडायस रिपोर्ट लेता है. इसमें विद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर तमाम जानकारी देनी होती है. क्या है यूडायस यूडायस के तहत स्कूलों को भवन, कमरा, शौचालय की संख्या, पेयजल की स्थिति, लैब, शिक्षकों की संख्या, खेलकूद की व्यवस्था, खेल का मैदान, बिजली की स्थिति सहित छात्र-छात्राओं की संख्या व स्कूल से जुड़ी तमाम सूचनाओं को यूडायस प्रपत्र में भर कर जमा करना होता है. पोल खुलने के भय से नहीं जमा की रिपोर्ट !मामला सामने आ रहा है कि व्यवस्थाओं की पोल खुलने के भय से अधिकांश निजी स्कूलों ने यूडायस रिपोर्ट नहीं जमा की है. नियम के तहत किसी भी निजी स्कूल को पंजीयन जारी करने से पहले उसकी व्यवस्था की जांच होती है. सरकार के मानक को पूरा नहीं करने वाले निजी स्कूल को पंजीयन कोड नहीं जारी किया जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
250 निजी स्कूल को नहीं मिलेगा पंजीयन कोड
– यूडायस रिपोर्ट नहीं देने पर शिक्षा विभाग सख्त ललितांशु, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग जिले के करीब 250 निजी स्कूलों को इस बार पंजीयन कोड नहीं जारी करेगा. उक्त निजी स्कूलों ने सरकार को यूडायस रिपोर्ट देने में लापरवाही बरती है. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में वैसे स्कूलों की सूची तैयार कर ली गयी है. शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement