Advertisement
मोबाइल टावर के गार्ड से सीबीआइ करेगी पूछताछ
मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ की टीम अब मोबाइल टावर के गार्ड सुनील कुमार से पूछताछ करेगी. शुक्रवार को केस आइओ रौनक कुमार ने अतुल्य चक्रवर्ती को फोन कर सुनील के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गेट की चाबी उसी के पास रहती थी. नगर पुलिस की […]
मुजफ्फरपुर : नवरुणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ की टीम अब मोबाइल टावर के गार्ड सुनील कुमार से पूछताछ करेगी. शुक्रवार को केस आइओ रौनक कुमार ने अतुल्य चक्रवर्ती को फोन कर सुनील के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि गेट की चाबी उसी के पास रहती थी.
नगर पुलिस की जांच में भी गार्ड की भूमिका संदेहास्पद पायी गयी थी. उसे थाने में तीन-चार दिन तक हिरासत में रखा गया था. काफी पूछताछ के बाद भी उससे पुलिस कुछ नहीं उगलवा पायी थी. बाद में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था. सीबीआइ गार्ड के घर का पता भी लगायी है. बताया जाता है कि शनिवार को उससे पूछताछ की जायेगी. सुनील निजी मोबाइल कंपनी का गार्ड था.
नये सिरे से आइओ ने शुरू की जांच
केस के अनुसंधानक रौनक कुमार ने नये सिरे से नवरुणा कांड की जांच शुरू की है. कन्हाई पटेल हत्याकांड के पर्यवेक्षण रिपोर्ट के लिए सीबीआइ की टीम एसएसपी से भी मिली थी. यहीं नहीं, मिठनपुरा थाना में दर्ज अचिन सरकार हत्याकांड के तार भी इस घटना से जुड़े हो सकते हैं.
सीबीआइ दोनों मामलों को खंगालने में जुटी है. कन्हाई पटेल हत्याकांड की जांच सोलह माह बाद भी अटकी हुई है. कन्हाई की पत्नी ने राजेश महतो उर्फ हनुमान व विजय सिंह सहित चार-पांच अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस अब तक अज्ञात की पहचान नहीं कर पायी है. यह भी माना जा रहा है कि भूमि माफियाओं के इशारे पर ही उसकी हत्या की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement