मुजफ्फरपुर: शहर में आये दिन हो रही साइकिल चोर गिरोह का नगर पुलिस ने परदाफाश किया है. गिरोह के दो सदस्य की गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें एक साइकिल दुकान का मालिक भी है. उसके गोदाम से दो दर्जन से अधिक चोरी की साइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार दोनों से पुलिस पूछताछ में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर छाता बाजार के पास साइकिल चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये युवक को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान केदारनाथ रोड निवासी बिट्ट पटेल के रूप में हुई है. उसने बताया कि एक अन्य सदस्य के साथ वह साइकिल चोरी कर रहा था. वहीं चोरी की गयी साइकिल वह दीपक सिनेमा रोड स्थित यस साइकिल स्टोर में औन-पौने दाम में बेचता है.
जानकारी मिलते ही नगर पुलिस के दारोगा शैलेंद्र सिंह ने यस साइकिल स्टोर में छापेमारी की. दुकानदार चंदन छापेमारी के दौरान आनाकानी की, लेकिन जब बिट्टू पटेल के समक्ष पूछताछ की गयी तो वह टूट गया. उसकी निशानदेही पर गोदाम से दो दर्जन से अधिक चोरी की गयी साइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार बिट्ट ने बताया कि साइकिल देख कर दुकानदार कीमत लगाता था. नयी साइकिल के एवज में उसे छह से सात सौ रुपये मिलते थे. वहीं चंदन साइकिल की मरम्मत कर चोरी की गयी साइकिल चार से पांच हजार में बेचता था. नगर पुलिस का कहना है कि चंदन से पूछताछ की जा रही है.
स्मैक के लिए चोरी
छाता बाजार से पकड़े गये साइकिल चोर बिट्ट स्मैक पीने के लिए साइकिल चोरी करता था. उसने बताया कि गिरोह में कई सदस्य शामिल है. स्मैक की लत ने उसे चोर बना दिया. इसके पूर्व भी वह बाइक चोरी करते पकड़े जाने पर जेल जा चुका है. तीन माह बाद जेल से बाहर आने पर उसने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. बिट् ने गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताये है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.