27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षको ने किया पठन-पाठन ठप (कंपाईल)

वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ का हड़ताल (कंपाईल….)फोटो अटैचमीनापुर. वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ का हड़ताल गुरु वार से शुरू हो गया. नियोजित शिक्षक संघ ने गुरुवार को बीआरसी में कामकाज ठप कर दिया तथा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. बाद में शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन के आगे की […]

वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ का हड़ताल (कंपाईल….)फोटो अटैचमीनापुर. वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ का हड़ताल गुरु वार से शुरू हो गया. नियोजित शिक्षक संघ ने गुरुवार को बीआरसी में कामकाज ठप कर दिया तथा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. बाद में शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन के आगे की रु परेखा को तैयार किया. बैठक की अध्यक्षता समशाद अहमद शाहिल व संचालन राकेश कुमार ने किया. मौके पर प्रमंडलिय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद, संतोषचंद्र प्रभाकर,पवन कुमार व मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.शहीदी द्वार तोड़ने की जांच के लिये कमेटी गठितमीनापुर. मुस्तफागंज से महदेईया को जोड़ने वाले मार्ग का मुख्य द्वार हरिवंश राय शहीदी द्वार तोड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर गुरु वार को महदेईया गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता समाजवादी नेता बिजली ठाकुर ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हिंद केशरी यादव ने कहा कि साजिश के तहत शहीदी द्वार को तोड़ा गया है. बिजली ठाकुर की अध्यक्षता मे गठित कमेटी मे जयनंदन प्रसाद, महेश राय, हामिद रेजा टुन्ना, सदरु ल खान, शिवजी सहनी व उमाशंकर राम को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें