28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में जमीन में गाड़ा आठ ड्राम स्पिरिट जब्त

मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सरैया थाना के मानिकपुर पटना रोड वैशाली सीमा के निकट भारी मात्र में स्पिरिट जब्त किया है. छापेमारी में एक मक्के के खेत से आठ ड्राम स्पिरिट व पाउच बनाने के लिए पैर से चलने वाली आधुनिक मशीन के साथ अन्य सामग्री को बरामद किया गया है. […]

मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सरैया थाना के मानिकपुर पटना रोड वैशाली सीमा के निकट भारी मात्र में स्पिरिट जब्त किया है. छापेमारी में एक मक्के के खेत से आठ ड्राम स्पिरिट व पाउच बनाने के लिए पैर से चलने वाली आधुनिक मशीन के साथ अन्य सामग्री को बरामद किया गया है. बताया गया है कि बखरा के नागेंद्र महतो व उसके सहयोगी काफी दिनों से मकई व पास के लीची खेत में शेड बनाकर अवैध शराब बना कर करोबार कर रहा था.

छापेमारी की भनक मिलते ही नागेंद्र महतो अपने ठिकाने से फरार हो गया. उस पर सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्र ने बताया कि खेत में पाउच तैयार करने के बड़े मामले का उद्भेदन हुआ है.

आठ ड्रम मिट्टी के काफी नीचे गाड़ा हुआ था, जिसे मजदूर की सहायता से बाहर निकाला गया. आठ ड्रम में से 6 ड्रम में 1200 लीटर स्पिरिट रखा हुआ था. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक देवेद्र प्रसाद, संजय प्रियदर्शी, मनोज कुमार मनोज एवं चंद्रमणी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें