27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय उत्क्रमण पर उठाया सवाल

संवाददाता,मुजफ्फरपुर बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने विद्यालय उत्क्रमण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया है. जिसमें संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया है कि डीइओ के स्तर से मध्य विद्यालय को उच्च वि. का दर्जा देने के लिए सूची बन रही है. संघ ने इसे गलत बताया है. बताया गया है […]

संवाददाता,मुजफ्फरपुर बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने विद्यालय उत्क्रमण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया है. जिसमें संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया है कि डीइओ के स्तर से मध्य विद्यालय को उच्च वि. का दर्जा देने के लिए सूची बन रही है. संघ ने इसे गलत बताया है. बताया गया है कि जिस पंचायत में पहले से स्थापना अनुमति उच्च विद्यालय है. वहां मध्य विद्यालय को उच्च वि. में परिवर्तन नहीं करना है. शिक्षकों की स्थिति खराब मुजफ्फरपुर बिहार प्रदेश संस्कृत शिक्षक महासंघ सचिव रमेश कुमार लाल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि यहां के शिक्षकों की स्थिति काफी खराब है. सरकार के झूठे आश्वासन के कारण आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. 11 को समाहरणालय में करेंगे प्रदर्शन मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने के बैनर तले शिक्षक 11 अप्रैल को समाहरणालय में वेतनमान को लेकर प्रदर्शन करेंगे. संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह व उप प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय ने कहा कि प्रदर्शन में हजारों शिक्षक भाग लेंगे. दूसरी ओर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ कुढ़नी-2 की ओर से शिक्षकों ने कुढ़नी के विधायक मनोज कुशवाहा (मंत्री लघु सिंचाई) को वेतनमान को लेकर आवेदन दिया. संघ के अध्यक्ष शिवजी प्रसाद राय, मुकुन्द शर्मा ने मंत्री से शिक्षकों की मांगों पर अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री तक भेजने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें