Advertisement
दुष्कर्म में विफल होने पर बेटे-बहू पर किया चाकू से हमला
मुजफ्फरपुर: जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर क्या कहना. मंगलवार को ऐसी ही एक घटना सदर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पताही गांव निवासी प्रकाश कुमार की पत्नी इंदू देवी (25) के साथ हुई. उसके ससुर होमगार्ड जवान गणोश ओझा ने अपनी बहू को हवस का शिकार बनाना चाहा. लेकिन, इसमें असफल होने पर […]
मुजफ्फरपुर: जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर क्या कहना. मंगलवार को ऐसी ही एक घटना सदर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पताही गांव निवासी प्रकाश कुमार की पत्नी इंदू देवी (25) के साथ हुई. उसके ससुर होमगार्ड जवान गणोश ओझा ने अपनी बहू को हवस का शिकार बनाना चाहा. लेकिन, इसमें असफल होने पर गणोश ने अपनी बहू व बेटा पर चाकू से वार कर दिया. इसमें गणोश की बहू इंदू और पुत्र प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचा. चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
गणोश ओझा होमगार्ड का जवान है. वह जेल के समीप पोस्ट पर तैनात है. बुधवार की सुबह घर में वह व उसकी बहू थी. बेटा मड़वन-भगवानपुर के बीच ऑटो चलता है. बहू को घर में अकेला देख गणोश ने उसके साथ हवस पूरा करना चाहता था. लेकिन, बहू इसका लगातार विरोध कर रही थी. इसी बीच प्रकाश घर पहुंच गया. अपने पिता को पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते देख वह आग बबूला हो गया. बाप-बेटा में मारपीट होने लगी. इसी बीच गणोश ने चाकू निकाल कर प्रकाश पर हमला कर दिया. उसे बचाने आयी बहू के दोनों पैर पर भी उसने चाकू से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया. प्रकाश जब पत्नी को बचाने गया तो गणोश ने उसके सिर, पीठ, छाती व शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया.
घर से भागा तो बची जान
प्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी उसके पिता कई बार उस पर व उसकी पत्नी पर जान लेवा हमला कर चुके हैं. पूर्व में आग से जलाने का प्रयास किया था. इस बार घर से नहीं भागता तो जान से मार देता. गांव वालों की मदद से वहां से निकला. किसी तरह भाग कर सदर अस्पताल पहुंचा हूं. हालांकि, प्रकाश ने देर शाम तक इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
कई माह से थी बहू पर निगाह
बहू ने बताया कि उसकी सास की मौत को तीन साल हो गये. सास के मौत के बाद उसकी शादी प्रकाश से हुई थी. उसे एक तीन माह का बच्च भी है. शादी के कुछ माह तक सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन, शादी के दस माह के बाद से ससुर का व्यवहार बदल गया. वह उसे गाली-गलौज देने लगा. बिना वजह मारपीट भी करने लगा. जब वह इस बाबत पति को शिकायत की तो दोनों को घर से निकालने की धमकी देने लगा. वहीं, जब उसके पति घर से बाहर चले जाते तो उसके साथ ईल हरकत करने का भी प्रयास करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement