मुजफ्फरपुर: शातिर पवन भगत का शागिर्द रमेश पासवान उर्फ गुरु को ब्रह्नापुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से देशी पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. देर रात तक पुलिस उससे पूछताछ में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार, रमेश पासवान उर्फ गुरु ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के ङिाटकहियां का रहने वाला है. सोमवार की शाम एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को सूचना मिली थी कि गुरु अपने घर ङिाटकहिया आने वाला है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को पुलिस बल के साथ छापेमारी करने को कहा गया. थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर उसे घर से दबोच लिया. उसके पास से एक देशी पिस्तौल व 7.65 एमएम का दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस का कहना है कि वह पवन का शागिर्द होने के साथ-साथ गिरोह को हथियार सप्लाइ भी करता है. पूर्व में भी वह मुंगेर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस ने उसे जेल भेजा था.आकाश हत्याकांड में भी पुलिस उसकी संलिप्तता मान रही है. यहीं नहीं, ब्रह्नापुरा पुलिस का कहना है कि सत्य नारायण अपहरण कांड में भी उसकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है. आकाश हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था. तीन मार्च माह को ब्रह्नापुरा पुलिस ने रॉकी यादव को भी देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था.
वह भी हथियार तस्करी से जुड़ा था. कृष्णा टोली मोहल्ले का रहने वाला रॉकी का सगा भाई टॉफी यादव कबाड़ व्यवसायी रवि जायसवाल हत्याकांड में जेल जा चुका है. रॉकी अक्सर पवन गिरोह के सक्रिय सदस्य सुमन श्रीवास्तव व अरविंद राय से मिलने जेल पर जाता था.