कुछ देर पूछताछ के बाद दोनों अधिकारी कमरे से निकल गये. इसके बाद शौच जाने के बहाने इंदू देवी भी कमरे से बाहर निकल आयी, लेकिन वो शौचालय की ओर नहीं जाकर थाने से बाहर जाने लगी, जब पुलिस अधिकारियों की नजर इंदू पर पड़ी, तो वो हैरान रह गये. दौड़ कर पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ा.
Advertisement
थाने से भाग रही थी सेक्स रैकेट संचालिका, दौड़ा कर पकड़ा
मुजफ्फरपुर: सेक्स रैकेट संचालिका इंदु देवी (काल्पनिक नाम) को जब नगर थाने लाया गया, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. हुआ यूं कि इंदू से नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महिला थानाध्यक्ष रंजीता सिन्हा अलग कमरे में पूछताछ कर रहे […]
मुजफ्फरपुर: सेक्स रैकेट संचालिका इंदु देवी (काल्पनिक नाम) को जब नगर थाने लाया गया, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. हुआ यूं कि इंदू से नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महिला थानाध्यक्ष रंजीता सिन्हा अलग कमरे में पूछताछ कर रहे थे.
परेशान थे हम लोग
मोहल्ले के लोगों ने इंदू की गतिविधियों को संदिग्ध बताया. इनका कहना था कि अकसर उसके यहां युवक युवतियां आते थे, जबकि उसने घर पर छोटे बच्चों को पढ़ाने का बोर्ड लगा रखा है. इस बारे में जब भी पूछा जाता था, तो इंदू की ओर से अलग जवाब दिया जाता था. इस पर लोगों का शक और गहरा गया. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी, लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंत में ऊब कर आसपास के लोगों ने खुद इंदू के घर पर हमला बोल दिया.
नहीं रहते मकान मालिक
जिस घर में इंदू देवी कथित कोचिंग की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी. वो उसने किराये पर लिया था. घर के नीचे के तल्ले पर वो रहती थी, जबकि ऊपर के तल्ले पर कोई और किरायेदार रहता है. घर के मालिक का निधन हो चुका है, उसके बेटे दिल्ली में रहते हैं. इस तरह से घर में मकान मालिक नहीं रहते हैं. आसपास के लोगों का कहना था कि पिछले दो साल से इस तरह का रैकेट इंदू की ओर से चलाया जा रहा था.
घंटे भर रही अफरा-तफरी
दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास इंदू देवी का दरवाजा स्थानीय लोगों खटखटाना शुरू किया. इसके बाद से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जो लगभग एक घंटे तक जारी रहा. इस दौरान 15 मिनट के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के कारण पुलिस आरोपितों को कब्जे में नहीं ले पा रही थी. लगभग साढ़े बारह बजे दोनों को थाने के लिए ले जाया गया.
इंदू के मोबाइल के मिले कई रसूखदार लोगों के नंबर
हिरासत में लिये जाने के बाद पुलिस ने सेक्स रैकेट की संचालिका इंदू देवी के मोबाइल की जांच की. इस दौरान उसमें शहर के कई रसूखदार लोगों के नंबर मिले हैं. इसके बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. अलकनगर के अलावा वो जिस किराये के मकान में रहती है. वो पूर्व मंत्री व एक बड़ी पार्टी के नेता का मकान है. इससे भी इसके पहुंच का अंदाजा लगाया जा सकता है. पूछताछ के दौरान इंदू ने कहा कि वो एक राजनीतिक दल से भी जुड़ी हुई है. हालांकि उसने दल का नाम नहीं बताया.
खुद के बीमा कंपनी का एजेंट बता रही थी इंदू
बातचीत के दौरान इंदू खुद को एक बीमा कंपनी का एजेंट भी बता रही थी. उसके घर में मौजूद लोगों को अपना ग्राहक बता रही थी. उसका कहना था कि वो लोग बीमा का प्लान समझने के लिए आये थे. रविवार को इन लोगों का काम होना था, लेकिन इससे पहले ही हमें पकड़ लिया. वहीं, पकड़े गये ज्ञानचंद्र प्रकाश का कहना था कि वो अपने दोस्तों के साथ नन बैंकिंग का प्लान समझने के लिए इंदू के घर आया था.
फोन पर साध रही थी संपर्क
इंदू देवी का जब थाने में लाया गया, तो वो काफी बेचैन दिख रही थी. इस दौरान वो बार-बार लोगों को फोन कर रही थी और बता रही थी कि वो बेकसूर है. पुलिस ने उसके पकड़ लिया है और नगर थाने ले आयी है. वो लोगों को नगर थाने में पैरवी के लिए बुला रही थी, लेकिन कोई भी व्यक्ति उससे मिलने थाने नहीं पहुंचा.
आये थे परीक्षा दिलाने..
बख्तियारपुर स्टेशन पर खानपान सेवा के ठेकेदार ज्ञानचंद्र प्रकाश मुजफ्फरपुर अपने मित्र के बेटे को जेइइ मेन की परीक्षा दिलाने लाये थे. उसका सेंटर बीबीगंज के एक निजी स्कूल में पड़ा था. परीक्षा केंद्र पर मित्र के बेटे को छोड़ा था. इसके बाद वो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ इंदू के घर पहुंचे थे. पुलिस ज्ञानचंद के उन दोस्तों के बारे में भी पता लगा रही है, जो उसके साथ आये थे.
इंदू के घर कैसे पहुंचा
पकड़े गये ज्ञानचंद का कहना है कि वो पहली बार इंदू के घर गया था? ऐसे में पुलिस अब इस सवाल को जबवा खोजने में लगी है, आखिर वो कौन सा व्यक्ति है, जिसके कहने पर ज्ञानचंद व उसके दो साथी इंदू के घर पहुंचे थे. इस संबंध में ज्ञानचंद से पूछताछ की गयी है, लेकिन पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement