– आईआरसीटीसी ने पहली अप्रैल से कैश ऑन डिलीवरी सेवा शुरू की- स्लीपर क्लास के लिए 40 रुपये व एसी के लिए 60 रुपये डिलीवरी चार्ज देने होंगे मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में ऑन लाइन रिजर्वेशन के लिए अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड होना जरूरत नहीं है. ऐसे व्यक्ति जिनके पास एटीएम व क्रेडिट कार्ड नहीं है या तत्काल बैलेंस नहीं है, वे भी अब ऑन लाइन टिकट बुक करा सकते हैं. इसके एवज में उन्हें छोटी सी रकम अतिरिक्त देनी होगी. यात्रियों के घर जब टिकट पहुंचेगा, तब उसका भुगतान करना होगा. आइआरसीटीसी ने 1 अप्रैल से कैश ऑन डिलीवरी रेल टिकट योजना की शुरु आत की है. यह योजना की शुरु आत पायलट प्रोजक्ट के आधार पर किया गया है. यह सुविधा फिलहाल शहरी क्षेत्र में उपलब्ध होगी. रेलवे ने यह सुविधा उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए लागू की है जिनके पास क्रेडिट-डेबिट कार्ड व नेट बैंकिग की सुविधा नहीं है. इस योजना से अब रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो टिकट की डिलीवरी होने पर अतिरिक्त शुल्क के साथ इसका भुगतान करना होगा. डिलीवरी चार्ज अलग से देना होगा इस सुविधा के अंतर्गत अगर कोई यात्री टिकट बुक करता है तो उसे स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. एसी क्लास के लिए यह सुविधा 60 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से होगी. एंड्रॉइड टेक्नॉलोजी के माध्यम से आइआरसीटीसी की वेबसाइट और कैश ऑन डिलीवरी सुविधा पर यात्री टिकट बुक करा सकते हैं. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को राहत मिलेगी. अधिक से अधिक यात्री टिकट बुक करा सफर करेंगे. रेलवे इस सुविधा के माध्यम से लोग घंटों बुकिंग काउंटर पर खड़े रहने से बच सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब घर पहुंचेगा रेल टिकट
– आईआरसीटीसी ने पहली अप्रैल से कैश ऑन डिलीवरी सेवा शुरू की- स्लीपर क्लास के लिए 40 रुपये व एसी के लिए 60 रुपये डिलीवरी चार्ज देने होंगे मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में ऑन लाइन रिजर्वेशन के लिए अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड होना जरूरत नहीं है. ऐसे व्यक्ति जिनके पास एटीएम व क्रेडिट कार्ड नहीं है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement