12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती का अपहरण, चार नामजद

पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के झखरा गांव से एक युवती का अपहरण बाइक सवार चार युवकों ने कर लिया़ मामले में अपहृता के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार युवको को नामजद करते हुए बताया है कि उसकी पुत्री विगत 21 मार्च को घर के बगल सरेह में गयी थी. […]

पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के झखरा गांव से एक युवती का अपहरण बाइक सवार चार युवकों ने कर लिया़ मामले में अपहृता के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार युवको को नामजद करते हुए बताया है कि उसकी पुत्री विगत 21 मार्च को घर के बगल सरेह में गयी थी. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुत्री के साथ मारपीट कर जबरन उठा लिये और अपहरण कर भाग निकले़ अपहरण में शामिल युवक झखरा उपरांटी टोला के शिव सहनी, भिखारी सहनी और बेला गांव के रंभु सहनी व शंभु सहनी है़ युवती के पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि अपहरण के बाद काफी खोजबीन करने पर पता चला कि चारों युवकों ने दो दिनों तक युवती को पीपरा थाना के टिकुलिया गांव के विनोद सहनी के यहां रखा गया और जब वहां तलाश करने गये तो युवती को कहीं अन्यत्र छुपा दिया गया, तब से अब तक युवती का कोई अता- पता नहीं चल सका है़ पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग का प्रतीत होता है. बावजूद छानबीन की जा रही है़ मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है़पूर्व पंसस की मौतपीपराकोठी. मीना बाजार निवासी समाजसेवी विश्वनाथ साह की पत्नी पूर्व पंसस बच्ची देवी की मौत शुक्रवार की रात उनके निवास स्थान पर हो गया़ वे काफी समय से बीमार चल रही थीं़ उनके निधन पर पूर्व सरपंच उर्मिला देवी, उपमुखिया मनोरमा देवी, आरएन शर्मा, उमाशंकर शर्मा, पूर्व प्रमुख सुदर्शन राय, विनय सिंह, अरुण सिंह, रंजीत गुप्ता, रंजन गुप्ता, सुदीप कुमार श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें