10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में मुगलकालीन सिक्कों से भरा घड़ा मिला

सरैया : कोल्हुआ पंचायत के सहदानी के संरक्षित क्षेत्र में अवैध मिट्टी खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्कों से भरा घड़ा मिला. खुदाई जफराबाद नगर के पास हो रही थी. जैसे ही घड़े में सिक्के मिले मजदूरों ने उन्हें आपस में बांट लिया और मौके से भाग गये. इस बीच ये बात आसपास के इलाके में […]

सरैया : कोल्हुआ पंचायत के सहदानी के संरक्षित क्षेत्र में अवैध मिट्टी खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्कों से भरा घड़ा मिला. खुदाई जफराबाद नगर के पास हो रही थी. जैसे ही घड़े में सिक्के मिले मजदूरों ने उन्हें आपस में बांट लिया और मौके से भाग गये. इस बीच ये बात आसपास के इलाके में फैल गयी, तो गांव वाले कुदाल आदि लेकर खुदाई के लिए नहर पर पहुंच गये.
इसी बीच चौकीदार की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जिसने छापेमारी कर देर शाम तक 16 सिक्के जब्त किये थे. सिक्के बरामद करने के लिए छापेमारी का काम जारी था.
जानकारी के मुताबिक, पारू थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहनेवाला ट्रैक्टर चालक अखिलेश राय कुछ मजदूरों के साथ जफराबाद कैनाल पहुंचा. मजदूरों ने कैनाल के पास की मिट्टी काट कर ट्रैक्टर में डालनी शुरू की. इसी दौरान सिक्कों से भरा घड़ा मिला. घड़ा मिलते ही मजदूरों में ज्यादा से ज्यादा सिक्के लेने की होड़ मच गयी. इसके बाद मजदूर ट्रैक्टर में मिट्टी पलट कर मौके से भाग गये. इसी बीच सहदानी गांव के लोगों ने इसकी सूचना लि गयी.
सहदानी के लोग सिक्कों की खोज में कुदाल, फावड़ा, खुरपी आदि लेकर मौके पर पहुंच गये और सिक्कों की खोज करने लगे. मिट्टी कटाई का काम शुरू हो गया. इसमें कई लोगों को सिक्के मिले भी, लेकिन इसी बीच स्थानीय चौकीदार मित्ती पासवान को भी सूचना मिल गयी. उन्होंने मामले की जानकारी सरैया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी, जो उस समय मासिक अपराध समीक्षा की बैठक में पारू अंचल इंस्पेक्टर के यहां थे.
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से उन्होंने जानकारी ली. इसके बाद ट्रैक्टर चालक अखिलेश राय के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान अखिलेश मिल गया. उसकी जानकारी पर मजदूरों के यहां पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान 16 सिक्के बरामद हो गये. देर रात तक अन्य सिक्कों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसमें पारू थानाध्यक्ष सफीर आलम भी शामिल थे.
प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रही थी खुदाई
जिस स्थान पर मजदूर मिट्टी खोद रहे थे, वो प्रतिबंधित क्षेत्र है. वहां किसी तरह की खुदाई अवैध है. इस स्थान के पास में गौतम बुद्ध के गुरु अलारकाराम का समाधि स्थल है. प्राचीन स्मारक व पुरातात्विक स्थल व अवशेष अधिनियम 2010 व 1958 के प्रावधन के तहत 200 मीटर का क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र है. यहां खुदाई,पुनर्निर्माण, मरम्मत निषेध है.
सिक्कों पर अरबी भाषा में भारत लिखा
इतिहास के जानकार सच्चिदानंद चौधरी का कहना है कि सिक्के चांदी के हो सकते हैं. इन पर अरबी भाषा में लिखा है. एक अन्य जानकार ने सिक्के पर लिखे को पढ़ने का दावा किया, उसका कहना है कि सिक्के पर..ला इलाह- अल्लाह मोहम्मद नूर रसूल-उल-अल्लाह व दूसरी तरफ भारत साह इब्बन मो. साह लिखा हुआ है.
इनके पास से मिले सिक्के
राचंद्र साह से दो सिक्के
लक्ष्मण राम से आठ सिक्के
देवचरण पासवान से एक सिक्का
अखिलेश पासवान से चार सिक्का
स्थानीय महिला से एक सिक्का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें